112 कंपनियों में 51974 रिक्त नौकरियों के अवसर, कल होगा लखनऊ कौशल महोत्सव का शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 3, 2023

112 कंपनियों में 51974 रिक्त नौकरियों के अवसर, कल होगा लखनऊ कौशल महोत्सव का शुभारंभ


लखनऊ (मानवी मीडिया)कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने अपने स्ट्रेटेजिक इम्प्लीमेन्टेशन और नॉलेज पार्टनर, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय के सहयोग से और उत्तर प्रदेश सरकार के सपोर्ट से स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सभी सेक्टर्स में रोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कॉल्विन तालुकदर्स कॉलेज में 4 और 5 मार्च को आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह ने बताया कि अभी तक  24878 आवेदकों द्वारा रोजगार प्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं जबकि कौशल महोत्सव के दौरान भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जा सकेगी।

देश की प्रमुख 112 कंपनियों के आधिकारिक प्रतिनिधि कल प्रातः  10:00 से सायं 5:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे । सभी कंपनियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 51974  वैकेंसीयों के लिए अभ्यार्थियों की योग्यता के अनुसार नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी।

 उद्घाटन प्रातः प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भूपेंद्र यादव श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास मंत्रालय मंत्री,  कपिल देव अग्रवाल श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वेद मणि तिवारी , ऑफिस सेटिंग सीईओ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, अतुल तिवारी सचिव कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, एवं विधायक और एमएलसी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा 5 तारीख को संपन्न होगा।

कौशल महोत्सव में एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बर्बएक नेशन हॉस्पिटैलिटी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, g4s सिक्योर सॉल्यूशन, l&t कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड, अपोलो होम केयर लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, लाइफ़स्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां भी मौजूद रहेंगी।



Post Top Ad