लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत 10 आरोपी अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज करने के जारी हुए आदेश।
सीजेएम हरिकेश पांडे ने 17 मार्च को धारा 156(3) में एफ आई आर दर्ज करने के जारी किये आदेश।
21 फरवरी को सीजेएम कोर्ट ने हजरतगंज थाने से रिपोर्ट तलब करने का दिया था आदेश।
रिपोर्ट तलब करने के बाद 6 मार्च को सीजेएम कोर्ट में थी सुनवाई।
सुनवाई में एक भी आरोपी अधिकारी नहीं हुए तो उपस्थित।
पर्याप्त साक्ष्य अभिलेखों के आधार पर सीजेएम हरिकेश पांडेय ने एफ आई आर दर्ज कर सहायक पुलिस आयुक्त को दिए जांच के आदेश।
छोटे भाई के 14 वर्षीय नाबालिक का फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र जलकल विभाग में किया गया था प्रेषित।
वाराणसी जलकल महाप्रबंधक रघुवेन्द्र कुमार और सहायक लेखाकार मृत्युंजय द्वारा फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र जलकल विभाग में किया गया था प्रेषित।
विभाग द्वारा पुलिस चरित्र सत्यापन ना करा कर अन्य दो लोगों द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर नियुक्ति में लगवाया गया।
जो कि सहायक लेखाकार मृत्युंजय पर नियुक्ति से पूर्व वर्ष 2009 लड़की छेड़खानी मामले पर मुकदमा संख्या 469ए/9 अ0 धारा 294, 323 , 504 आईपीसी थाना चिनहट जनपद लखनऊ में दर्ज था मुकदमा।