उ0प्र0 में छुट्टा पशुओं के हमले से घायल होने पर पीड़ित को मिलेगी आर्थिक सहायता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 15, 2023

उ0प्र0 में छुट्टा पशुओं के हमले से घायल होने पर पीड़ित को मिलेगी आर्थिक सहायता


लखनऊ (
मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं के हमले में रोजाना कई लोग घायल होकर या तो दिव्यांग हो रहे हैं या फिर हमले में उनकी जान चली जाती है। इसको लेकर योगी सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छुट्टा पशुओं के हमले विशेषकर नीलगाय और सांड के हमले से दिव्यांग हुए लोग आर्थिक सहायता पाने के हकदार होंगे। इसके लिए आर्थिक सहायता देने की श्रेणी भी तय की गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से छुट्टा पशु के हमले में यदि पीड़ित 60 फीसदी से ज्यादा घायल होने पर दिव्यांग होता है तो उसे ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। इसी क्रम में अगर पीड़ित 40 से 60 फीसदी के बीच छुट्टा पशु के हमले में घायल हुआ है तो उसे सहायता राशि के रूप में 74 हजार रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। लिए गए निर्णय के अनुसार अगर छुट्टा पशु के हमले में घायल व्यक्ति एक हफ्ते तक अस्पताल में इलाज कराता है तो उसे 16 हजार रुपये चिकित्सा सहायता राशि दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस आशय के आदेश सभी मंडलायुक्त और डीएम को दे दिए गए हैं। जिससे जिलों में छुट्टा पशुओं के हमले से घायल पीड़ितों की इलाज में सहायता की जा सके।  

Post Top Ad