नोएडा प्राधिकरण में 88 हजार 700 करोड़ के पास प्रस्ताव आए। इसमें 85 हजार 993 करोड़ के एमओयू 361 कंपनियों की ओर से किए गए। इनमें लुलू मॉल प्रबंधन की ओर से 2500 करोड़। अदाणी की ओर से 5000 करोड़, एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 7500 करोड़, इंजिका से 4300 करोड़, क्लियर लेक प्राइवेट लिमिटेड ने 4000 करोड़, थीम कांउटी प्राइवेट लिमिटेड ने 3200 करोड़, गोदरेज प्रॉपर्टी लिमिटेड ने 2400 करोड़, फेयरफोक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़, रोज बेरी स्टेट एलएलपी ने 2000 करोड़, थीम काउंटी प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़, महागुन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 1800 करोड़, कैंनसिलर कंस्लटेंसी ने 1200 करोड़ निवेश करने का समझौता किया है।
वहीं 13 कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन किए है। प्राधिकरण ने बताया कि सिंगापुर और आस्ट्रेलिया से आए निवेश को भी इसमें शामिल किया गया है। इसमें डाटा सेंटर और एक एजुकेशन संबधित निवेश भी शामिल है।
लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का एक-एक स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल के जरिए निवेश से जुड़ी हर जानकारी के अलावा आने वाले समय में लाई जाने वाली बड़ी परियोजना और बीते सालों में बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है।