यूपी में चल रहा था नक़ली नोटों का कारोबार, STF ने किया भंडाफोड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 5, 2023

यूपी में चल रहा था नक़ली नोटों का कारोबार, STF ने किया भंडाफोड़


पीलीभीत: (मानवी मीडिया
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एसटीएफ की टीम ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चारों अभियुक्त पश्चिम बंगाल से नकली नोट लाकर पीलीभीत समेत आसपास के इलाकों में चलाते थे। पुलिस अब इन अभियुक्तों के अन्य नेटवर्क के तलाश किए जाने की भी बात कह रही है।

बरेली एसटीएफ ने पीलीभीत के गजरौला थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए मनोज, चितरंजन राय,देवव्रत और संदीप राय नाम के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दस हजार के 500 और 100 के नकली नोट बरामद किए गए पुलिस का दावा है कि चारों अभियुक्त पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की तस्करी करते थे।

पीलीभीत लाए गए नोटों को पीलीभीत के लोकल बाजार और आसपास के इलाकों में चलाते थे एसटीएफ लगातार इन अभियुक्तों की तलाश कर रही थी मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाली करंसी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

थाना गजरौला पुलिस ने पूरे मामले में अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत तमाम अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है और चारों अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के सीओ सिटी सतीश शुक्ला ने बताया चारों अभियुक्त नकली करेंसी का कारोबार करते थे एसटीएफ की टीम ने लोकल पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को ₹10000 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है अभियुक्तों के मोबाइल के जरिए इनके अन्य नेटवर्क की तलाश की जा रही है।

बाकी साथियों तक पहुंच सकती है एसटीएफ
सूत्रों की माने तो नकली नोटों की एक बड़ी खेप इन अभियुक्तों तक आनी थी लेकिन किसी कारणवश नहीं आ पाई अभियुक्तों के मोबाइल फोन के आधार पर एसटीएफ और लोकल पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है ताकि नकली नोट के कारोबार का खुलासा हो सके पश्चिम बंगाल से लेकर पीलीभीत तक चल रहे नकली नोट के कारोबार से स्थानीय पुलिस व प्रशासन बेखबर था फिलहाल पुलिस का दावा है कि अभी नकली नोट के कारोबार में कई अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Post Top Ad