KGMC में दूसरे दिन साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च वर्कशॉप का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 8, 2023

KGMC में दूसरे दिन साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ (मानवी मीडिया) साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ने पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ कुलसचिव  रेखा एस चौहान एवं आमंत्रित वक्ता उपस्थित रहे I

कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी एवं फैकल्टी इंचार्ज सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च डॉक्टर अमिता जैन के कुशल मार्गदर्शन में आज दूसरे दिन कार्यशाला का आयोजन किया गया I

आज के वक्ता डॉक्टर कौशिक मंडल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स एसजीपीजीआइएमएस लखनऊ डॉक्टर नुजहत हुसैन विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी R.M.l. लखनऊ, डॉ निशा सिंह प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ गायनेकोलॉजी केजीएमयू लखनऊ, डॉ प्रीति अग्रवाल एडिशनल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी केजीएमयू लखनऊ, डॉ एस पी वर्मा एडिशनल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ हेमेटोलॉजी केजीएमयू लखनऊ एवं स्वस्ति सिन्हा सहेयक प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ हेमेटोलॉजी केजीएमयू लखनऊI

डॉ कौशिक मंडल प्रोफेसर ने साइटोजेनेटिक्स में एमएलपीए एक नई तकनीक के बारे में बताया कि वह कैंसर और अनुवांशिक रोग का निदान कर सकता हैI डॉक्टर नुजहत हुसैन ने बताया कि रेडिएशन जैसे सीटी स्कैन का क्या असर पड़ता है और इससे हमारे डीएनए में क्या परिवर्तन होता है जिससे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है I डॉक्टर निशा सिंह ने ओवेरियन कैंसर लिंच सिंड्रोम के बारे में बताया कि किस तरह जीन का रोल है I डॉ प्रीति अग्रवाल ने नई तकनीकी फिश का सॉलिड ट्यूमर के निदान में क्या योगदान हैI  डॉक्टर एसपी वर्मा ने सीएनएल के विषय में बताया एवं क्रॉनिक लिंफोसाईटिक ल्यूकेमिया के बारे में विस्तार से बताया I  डॉक्टर स्वस्ति सिन्हा ने फिलाडेल्फिया क्रोमोजोम को विस्तार से बताया I

संचालन सहायक आचार्य नीतू निगम द्वारा किया जा रहा है।

Post Top Ad