लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ने पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं वर्कशॉप का आयोजन किया I इस कार्यक्रम का उद्घाटन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पूरी, डीन मेडिकल साइंस डॉक्टर ए. के. त्रिपाठी एवं फैकल्टी इंचार्ज सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च डॉक्टर अमिता जैन के द्वारा किया गया I
सेंटर फॉर प्रेसीजन मेडिसिन के अंतर्गत यह पहली अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस और वर्कशॉप है I इस प्रोग्राम को डॉक्टर नीतू निगम एसोसिएट प्रोफेसर साइटोजेनेटिक्स लैब सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च के नेतृत्व में आयोजित किया गया I इस प्रोग्राम में साइटोजेनेटिक्स क्षेत्र के देश विदेश के वैज्ञानिकों एवं एक्सपर्ट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I
प्रथम दिन डॉ आशुतोष हलदर प्रोफेसर एवं हेड डिपार्टमेंट ऑफ रीप्रोडक्टिव बायोलॉजी AIIMS नई दिल्ली; डॉक्टर इनऊषा पानी ग्रही प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक्स मेडिसन चंडीगढ़; डॉ फ्रेनी शेठ, डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन जेनेटिक्स अहमदाबाद; डॉ श्रुति अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सीनियर साइंटिस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स एवं जिनोमिक्स, सर गंगा राम हॉस्पिटल न्यू दिल्ली; डॉक्टर अमिता पांडे प्रोफेसर गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट केजीएमयू; डॉक्टर अरुंधती शर्मा प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी AIIMS,दिल्ली; डॉक्टर धIवेंद्र कुमार क्लिनिकल प्रोफेसर विलियम हार्वे रिसर्च इंस्टीट्यूट यूके; डॉ दीप्ति सक्सेना असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स एसजीपीजीआई लखनऊ; डॉ मनीष कुमार सिंह डिपार्टमेंट ऑफ ही मेट्रोलॉजी एसजीपीजीआई लखनऊ; एवं अन्नू यादव जनरल मैनेजर यूनिपथ लिमिटेड, अहमदाबाद प्रथम दिन वक्ता के रुप में सम्मिलित हुएI लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के भी फैकल्टी उपस्थित थे I