लखनऊ, (मानवी मीडिया) जिला पीलीभीत के थाना गजरौला में आयोजित विदाई समारोह के दौरान कमल निशान का भगवा पटका गले में डालने पर घिरे मौजूदा पूरनपुर कोतवाल आशुतोष रघुवंशी का फोटो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। पूर्व आईपीएस एवं अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इसे अनुशासन एवं आचरण नियमावली का उल्लंघन बताते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है।
उनका कहना है कि और यह दर्शाता है कि सत्ताधारी पार्टी का दबाव उत्तर प्रदेश पुलिस पर कितना बढ़ गया है। हालांकि शासन स्तर तक मामले का शोर पहुंचने के बाद अब अधिकारी हरकत में आए हैं। वहीं पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने भी पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला को सौंपी है। जिसके बाद इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडिल से भी हुआ ट्वीट
उधर, यूपी कांग्रेस, सपा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने भी इस फोटो को ट्वीट किया है। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद खलबली मच गई है।
बोले जिम्मेदार
यह मामला संज्ञान में आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी को जांच दे दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर उसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।
यह मामला संज्ञान में आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी को जांच दे दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर उसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।