लखनऊ (मानवी मीडिया)आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 15वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023” का पुरस्कार वितरण के साथ समापन गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 15वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2023” के द्वितीय चरण के अतिंम दिन दिंनाक 25 अप्रैल 2023 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिवसीय “ज़ील 2023” का समापन हो गया। ज़ील 2023 में शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानों के छात्रों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।
ज़ील 2023 के अतिंम दिन आई0आई0एल0एम0 परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवम जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल सेे ही आई0आई0एल0एम0 परिसर में छात्रो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रो के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा। जब जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता, तो दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से न रोक पाते। ये नजारा देर रात तक चलता रहा।
चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2023 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है। ज़ील 2023 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानों के छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन करके विजेता बनने को आतुर दिखाई पड रहा था।
ज़ील 2023 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह, वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश शासन के साथ आई0आई0एल0एम0 की निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी, डीन डाॅ0 शीतल शर्मा एवं डाॅ0 सचिन श्रीवास्तव ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अतिंम दिन 25 अप्रैल को वर्डस्वर्थ, स्पलेस आफ कलर, फार्मस् आफ आर्ट एवं डान्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
जील में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंग देखने को मिले। छात्रों को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहो था मानो आकाश के सितारे धरती पर उतर आये हों।
आई0आई0एल0एम0 की निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी ने अपने समापन भाषण में जीतने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ज़ील 2023 का सफल आयोजन विभिन्न कालेजों के सहयोग तथा आई0आई0एल0एम0 के फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के विशेष प्रयास के कारण ही सम्भव हो सका। उन्होने आगे भी ऐसे ही सहयोग की आशा की।
इस वर्ष ज़ीलदृ 2023 के प्रायोजकों में मोमोमियाॅ, न्यू अवध शामियाना घर एण्ड कैटरर्स, अपनाकैम, फ्यूजीफिल्म, तनिष्क, मैगनम एडूकार्पोरेट्स, फैब्ज प्रोडक्शन, नोवोटेल, बिकानेर एक्सप्रेस, क्रिएटर्स वल्र्ड आदि प्रमुख हैं।
अंत में डाॅ0 सुचिता विश्वकर्मा ने सभी प्रायोजकों, प्रतिभागी छात्रों एवम् आई0आई0एल0एम0 के छात्रों तथा अध्यापकों को उनके सराहनीय सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज़ील 2023 के द्वितीय चरण में प्रथम एवं द्वितीय दिन में सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार है-
प्रतियोगिता का नाम स्थान छात्र/छात्रा का नाम विद्यालय का नाम
इन परस्यूट आफ डिसप्यूट: द डिबेट कम्पटीशन (अंग्रेजी) प्रथम दिव्यांशु शंकर शेरवुड
द्वितीय साक्षी ओमर आईआईएलएम
तृतीय शुभम् चैरसिया एवं गीतिका पाठक आईआईएलएम
इन परस्यूट आफ डिसप्यूट: द डिबेट कम्पटीशन (हिन्दी) प्रथम अनिमेष तिवारी जयपुरिया
द्वितीय ज्योत प्रीत सिंह आईआईएलएम
तृतीय सर्वेन्द्र सिंह एम सी सक्सेना कालेज
इन्ट्राप्रीन्योर प्रथम बीबीडीएनआईटीएम
द्वितीय आईआईएलएम
तृतीय आईआईएलएम
चिन्तन - द एचआर रोल प्ले प्रथम आईआईएलएम
द्वितीय एनपीजीसी
तृतीय एसएमएस
नुक्कड़ नाटक प्रथम बीबीडीएनआईटीएम
द्वितीय आईआईएलएम
तृतीय -----
इनक्यूजीटिव प्रथम अक्षत मिश्रा एवं दिव्यांशु शंकर शेरवुड
द्वितीय शुभम् चैरसिया एवं हर्षित भट्ट आईआईएलएम
तृतीय साक्षी ओमर एवं तुषार शर्मा आईआईएलएम
बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रथम शिवांश सिंह एवं मो0 इन्जमान जीसीआरजी
द्वितीय देवांशी श्रीवास्तव एवं आयुषी गौतम आईआईएलएम
तृतीय अवन्तिका जायसवाल एवं अंकित सिंह आईआईएलएम
सोलो सिंगिंग प्रथम विवेक काण्डपाल भातखण्डे विश्वविद्यालय
द्वितीय तुषार शर्मा आईआईएलएम
तृतीय अस्मिता सिंह बीबीडी
वर्डस्वर्थ प्रथम दीक्षा वर्मा एनपीजीसी
द्वितीय आरूषि बीबीडीएनआईटीएम
तृतीय ऋषभ झा बीबीडीएनआईटीएम
स्पलैश आॅफ कलर प्रथम प्रीति सिंह एवं अवन्तिका जायसवाल आईआईएलएम
द्वितीय दीक्षा वर्मा एवं अनुष्का वर्मा एनपीजीसी
तृतीय काव्या अग्रवाल एवं आयुषी गौतम आईआईएलएम
फार्मस् आॅफ आर्ट
टेटू मेकिंग प्रथम शिवानी मिश्रा एवं गौरव पाण्डेय बीबीडी
द्वितीय रूद्र कुमार एवं आरूषि बीबीडी
तृतीय वर्तिका राज एवं ऋषभ झा बीबीडीएनआईटीएम
फैश पेन्टिंग प्रथम आयुषि सिंह एवं अदिति थापा बीबीडीयू
द्वितीय सुम्बुल अली एवं मुस्कान साहू एसएमएस
तृतीय दीक्षा वर्मा एवं अनुष्का वर्मा एनपीजीसी
स्कैचिंग प्रथम विक्रम कुमार इन्ट्रीगल यूनीवर्सिटी
द्वितीय वैष्णवी केसरवानी एमिटी यूनीवर्सिटी
तृतीय तुषार शर्मा आईआईएलएम
मेहंदी प्रथम आयुषि गौतम एवं देवांशी आईआईएलएम
द्वितीय प्रीति सिंह आईआईएलएम
तृतीय बुशरा सिद्दीकी एवं अदिबा खान इन्ट्रीगल यूनीवर्सिटी
फैशनिष्टा
स्मार्ट कैजुअल प्रथम आयुष शाह एलयू
द्वितीय मिमोह सेन एलयू
तृतीय जान्हवी आशा आईआईएलएम
एनीमेटेड कार्टून प्रथम अवन्तिका जायसवाल आईआईएलएम
द्वितीय ईशिका आईआईएलएम
तृतीय ------
कपल ब्राईडल प्रथम अदिति श्रीवास्तव एवं प्रियांशु कुमार आईआईएलएम
द्वितीय आशीष सिंह एवं नन्दिनी त्रिपाठी एलयू
तृतीय स्मृति गुप्ता एवं सैयद मो0 नोमान आईआईएलएम
सलाद मेकिंग प्रथम अदिति श्रीवास्तव एवं स्मृति गुप्ता आईआईएलएम
द्वितीय सुम्बुल अली एवं मुस्कान साहू एसएमएस
तृतीय फातिमा वाजिद एवं बुशरा सिद्दीकी इन्ट्रीगल यूनीवर्सिटी
फिनएनालिसिस प्रथम साक्षी ओमर, रितिका सिंह एवं माहिन हुसैन आईआईएलएम
द्वितीय हर्षित भट्ट, शुभम् चैरसिया एवं यश वर्मा आईआईएलएम
तृतीय सुयश मौर्या, आर्यन राजपूत एवं अनुष्का वर्मा एनपीजीसी
इन्स्टा रील प्रथम साक्षी सिंह एसएमएस
द्वितीय देवांशी श्रीवास्तव आईआईएलएम
तृतीय अनुशा खान आईआईएलएम
मार्केथान प्रथम बीबीडीएनआईटीएम
द्वितीय आईआईएलएम
तृतीय एसएमएस
सोलो डान्स प्रथम विशाल वर्मा आईसीएमएआई
द्वितीय वैष्णवी सिंह आईआईएलएम
तृतीय नित्या तिवारी केकेसी
ग्रुप डान्स प्रथम एमिटी यूनिवर्सिटी
द्वितीय आईसीएमएआई
तृतीय जीसीआरजी