दर्शकों एवं नगर वासियों से अपील की जाती है कि ऐसे स्थानों पर लगाए गए फूलों और वृक्षों को न छूकर नागरिकों को नगर निगम के साथ सहयोग करना आवश्यक है।
लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर निगम (LMC) ने सड़कों और डिवाइडरों के किनारे रंग- बिरंगे फूल रखे हैं। नगर निगम के उद्यान विभाग ने बरेली और पुणे से खरीदे गए पेटुनिया, सिजेन्थस, नैप्थीसियम, गेंदा और पेनजी जैसे विदेशी और सुंदर फूलों के साथ फूलों की क्यारियां तैयार की हैं, साथ ही डिवाइडरों पर कोको की टोकरी और उनके अंदर फूलों से सजावट की गयी है। इसके अलावा मास्टरपीस, पनसुटिया और काले के साथ शहीद पथ हाईवे हाईवे अंडरपास के पास की गई सजावट इसके अतिरिक्त कई अन्य स्थानों जैसे बड़ा इमामबाड़ा, 5 केडी मार्ग है। छोटा इमामबाड़ा, लोहिया पथ, 1090 चौराहा, अर्जुनगंज व हजरतगंज को भी सजाया गया है