आगरा: (मानवी मीडिया) जी 20 समीट में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों के स्वागत में लगाए गमलों को उनके जाते ही लोग उठा ले गए। गमलों की सुरक्षा लगे गार्डों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। उन्होंने खोजबीन शुरू की तो आसपास रहने वाले कई लोगों के घरों गमले बरामद किए। गमले लगवाने वाली फर्म मालिक ने थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई है।
10 फरवरी को आगरा में जी 20 मेहमानों का डेलीगेशन आया था। मेहमानों के स्वागत के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने फतेहाबाद रोड स्थित 'आई लव आगराÓ सेल्फी प्वाइंट को खूबसूरत तरीके से सजाया था। आकर्षण पैदा करने के लिए प्राधिकरण ने मैसर्स प्रोगार्ड सिक्योरिटीज द्वारा हजारों गमले लगवाए थे। ये गमले 1500 से 600 रुपये तक की कीमत के थे।
13 फरवरी को दिन में विदेशी मेहमानों का डेलीगेशन आगरा से रवाना हो गया। उनके जाते ही सुरक्षा गार्ड और पुलिस भी ढीली पड़ गई। मौका पाकर राह चलते और आसपास के लोगों ने गमलों को चोरी कर लिया। मंगलवार को इसकी जानकारी हुई तो फर्म की ओर से थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई गई।
घरों से बरामद किए गमले
सेल्फी प्वाइंट पर लगे 24 इंच और 10 इंच के गमले लगे थे। विदेशी मेहमानों के जाते ही लोगों गमलों की चोरी करनी शुरू कर दी। कई घरों की जब तलाशी ली गई तो उनके घरों से गमले बरामद किए गए। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर की गमले लगा लिए थे। जब प्राधिकरण के लोगों ने गमले बरामद किए तो उन्हें बेहद शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी
चार सिक्योरिटी गार्ड थे तैनात
आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट से करीब एक किमी के दायरे में हजारों कीमती गमले लगे थे। इनकी देखभाल के लिए चार सिक्योरिटी गार्ड सोनू शर्मा, अनुज चाहर, रितिक भारद्वाज और रविंद्र को तैनात किया गया था। एक किमी के दायरे में सुरक्षा करना मुश्किल था, लेकिन लोगों ने शहर की खूबसूरती को खुद ही खराब कर दिया और गमले चोरी कर ले गए।