ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 16, 2023

ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है। बढ़ी हुईं एफडी की ब्याज दरें 15 फरवरी 2023 से लागू होंगी। बढ़ी ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर उपयुक्त रहेंगी। बता दें, इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक ने 13 दिसंबर 2022 को चुनिंदा अवधि की एफडी पर 65 बेसिस प्वॉइंट्स तक का इजाफा किया था।

पढ़ें SBI की लेटेस्ट एफडी रेट

7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.75 प्रतिशत

211 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत

1 साल से 2 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.30 प्रतिशत

2 साल से 3 साल से कम: आम जनता के लिए – 7 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

Post Top Ad