पुलिस के लिए अब अपराधियों को पकड़ना होगा आसान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 5, 2023

पुलिस के लिए अब अपराधियों को पकड़ना होगा आसान

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) पुलिस के लिए अब अपराधियों को पकड़ना होगा आसान। आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम)* के तहत शहर के मुख्य एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर लगाए जा रहे हैं ऑटोमैटिक कैमरे।15 फरवरी से काम करने लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।इसी क्रम में थाना विकास नगर क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर लगाए गए कैमरे चौराहे पर होगा अब तीसरी आंख का पहरा।

सीसीटीवी कैमरे लगने से टेढ़ी पुलिया चौराहा अंतर्गत व्यापारियों में खुशी की लहर अपराधियों पर इन्हीं कैमरों के माध्यम से रखी जाएगी नजर।आईटीएमएस के तहत लगने वाले एनपीआर कैमरे अब संदिग्ध गाड़ियों पर भी रखेंगे नजर।एनपीआर *्(ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन)* 15 फरवरी से हो जाएंगे शुरू।

 इनसे गाड़ियों की ट्रैकिंग में होगी सुविधा अब अपराधी वारदात के बाद किसी भी रास्ते से भागे यह कैमरे रखेंगे नजर पहले होती थी दिक्कत।बुद्धेश्वर अंडरपास, गोल मार्केट,  तेलीबाग, जानकीपुरम तिराहा समेत इन 12 चौराहों पर नंबर प्लेट ट्रैकिंग सिस्टम शुरू।

आईटीएमएस में हाल ही में 27 चौराहे पर सर्विलांस सिस्टम भी शुरू किया है, जिनमें टेढ़ी पुलिया चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, गोल मार्केट उतरठिया चौराहा, कोनेश्वर चौराहा तेलीबाग जानकीपुरम चौराहा समेत 27 चौराहे शामिल है।

इसी क्रम में विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी पुलिया चौराहे पर भी लगाए गए सीसीटीवी कैमरे रखेंगे अपराधियों पर नजर।

Post Top Ad