लखनऊ नगर ने गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध चलता कुर्की व वसूली अभियान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 25, 2023

लखनऊ नगर ने गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध चलता कुर्की व वसूली अभियान


लखनऊ ( मानवी मीडिया)लखनऊ नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान जिस जोन में चलाकर सीलिंग की कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:-

ज़ोन-5- जोनल अधिकारी  संगीत कुमारी के नेतृत्व में वार्ड- सरोजनी नगर प्रथम, सरोजनी नगर द्वितीय व गुरूनानक नगर में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की / सीजर की कार्यवाही की गई, जिसका ब्यौरा निम्न है-

1-भवन संख्या- 551झ / सीसी / बी-12 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक, ( रूचि कास्मेटिक्स) रू० 206305.00 बकाया, 

2-551झ / सीसी / जीएफ स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक (जैन ज्वैलर्स) रू0-103153.00 बकाया,

3- 582 / 047 स्थित बदाली खेडा ( राम बहादुर त्रिवेदी) रू0 137851.00 बकाया, 

4-582 / 1292 स्थित बदाली खेडा ( टीकाराम) रू0 - 168967.00 बकाया,

5- केएचएन - 044 / 1 स्थित गौरी ( शिव नारायण यादव) रू0 136038.00 बकाया 

उक्त सील किए गये भवनों के सापेक्ष रू0 215384.00 जमा कराया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक  संजय भारती व  ओम प्रकाश सोनी एवं राजस्व निरीक्षक  धीरेन्द्र प्रताप सिंह,  हर्षेन्द्र प्रताप सिंह व  अनुज कुमार तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

Post Top Ad