पेशावर (मानवी मीडिया): पाकिस्तान में आतंकियों का खतरा हर कदम पर मंडराया रहता है। आतंकी कब कहा धमाका कर दे, इसकी कोई जानकारी नहीं होती। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम के नजदीक एक धमाका हुआ है। इससे पहले गत दिनों पेशावर में भी धमाका हुआ था। क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम के पास हुए धमाके दौरान आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। धमाका पुलिस लाइन के एरिया में हुआ है, जहां सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की बात कबूली गई है।
वहीं धमाके के दौरान बुगती स्टेडियम में पीएसएल का प्रदर्शनी मैच भी चल रहा था। जहां बाबर आजम और शाहिद अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी भी मौजूद थे। धमाके के बाद मैच को रोक दिया गया था। धमाके में 5 लोगों के घायल होने की खबर है।
वहीं पाकिस्तान की इंटरनेशनल टीम के कप्तान बाबर आजम और दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी सहित शीर्ष क्रिकेटरों को हमले के बाद महफूज किया गया। सुरक्षा के लिए इन सभी स्टार खिलाड़ियों को डगआउट या स्टैंड से फौरन ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने रविवार को एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें कहा गया है कि सुरक्षा अधिकारियों को इस धमाके में निशाना बनाया गया था। धमाके के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है। उन्होंने बताया कि बाद में मैच बहाल हो गया। इस मैच के लिए मैदान खचाखच भरा हुआ था।
वहीं रविवार को एक एग्जीबीशन यानी प्रदर्शनी मैच खेला गया। इसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना हुआ पेशावर जाल्मी से। क्वेटा के लिए इफ्तिखार अहम ने 50 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली। खास बात यह रही कि पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने पेशावर के सबसे सफल और 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लेने वाले वहाब रियाज के ऊपर लगातार 6 छक्के लगा दिए। इसकी बदौलत क्वेटा ने पहले खेलते हुए इस मैच में 5 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया।