दिनांक 25-02-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा केन्द्रीय विद्यालय संगठन की प्राइमरी टीचर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सुनियोजित ढंग से कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कम्प्यूटर नोड को लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एवं प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से सुदूर पलवल (हरियाणा) में बैठकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षार्थी के मानीटर को जनपद प्रयागराज में बैठे सॉल्वर से ऑनलाइन जोड कर नकल कराकर अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये जनपद पलवल (हरियाण), जनपद प्रयागराज एवं जनपद वाराणसी से 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये कई कम्प्यूटर, लैपटाप, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाईस आदि बरामद की गयी थी। इस प्रकरण में जनपद वाराणसी के थाना शिवपुर, थाना चितईपुर व थाना चौबेपुर पर एस0टी0एफ0 द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त सॉल्वर गैंग में सम्मिलित अभियुक्त मनीष रस्तोगी को आज दिनांक 26-02-2023 को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्तः
मनीष रस्तोगी पुत्र रमेश चन्द्र रस्तोगी निवासी न्यू साकेत नगर कॉलोनी संकटमोचन थाना लंका वाराणसी।
*बरामदगीः*
1-मोबाइल फोन-01
*गिरफ्तारी का स्थान/समय
गिलट बाजार तिराहे के पास थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी। दिनांक 26-02-2023
विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के वाराणसी़ एवं इसके आस-पास के जनपदों में होने वाली ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में सुनियोजित ढंग से कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कम्प्यूटर नोड को लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एवं प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से सुदूर स्थान पर बैठकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षार्थी के मानीटर को जनपद प्रयागराज में बैठे सॉल्वर से ऑनलाइन जोड कर नकल कराकर अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इसी क्रम में दिनांक 25-02-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा गैंग का खुलासा करते हुये गैंग सरगना चितरंजन सहित कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
् इस संबंध में थाना शिवपुर, थाना चौबेपुर एवं थाना चितईपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस सॉल्वर गैंग में मनीष रस्तोगी उपरोक्त भी सम्मिलित था। इसकी गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक अरविन्द सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
आज दिनांक 26-02-2023 को विश्वस्त सूत्र द्वारा बताया सॉल्वर गैंग का सदस्य मनीष रस्तोगी थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत गिलट बाजार तिराहे के पास खड़ा है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक अरविन्द सिंह द्वारा थाना शिवपुर पुलिस को साथ लेकर तत्काल बताये गये स्थान पर पहुॅंच कर मनीष रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष रस्तोगी सेे पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि मनीष रस्तोगी ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली कम्पनी एपटेक का वाराणसी में ‘‘सिटी हेड’’ है। जनपद वाराणसी में एपटेक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं हेतु जो ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र बनाये जाते हैं, वहॉं पर सुचारू ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराये जाने की जिम्मेदारी इसकी रहती है। इसका संबंध ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में हैकिंग के माध्यम से नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग से हो गया था। मनीष रस्तोगी द्वारा सॉल्वर गैंग से जुडे परीक्षा केन्द्रों के संचालकों को उनके द्वारा परीक्षा में किये जा रहे अवैध कार्यों का भय दिखाकर प्रत्येक परीक्षा सेण्टर से प्रति नोड/सीट के हिसाब से पैसा लिया जाता था तथा नकल कराने में सहयोग करता था। दिनांक 25-02-2023 को सॉल्वर गैंग के सदस्यों के गिरफ्तार हो जाने की जानकारी मिलने पर वह कही भागने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना शिवपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2023 धारा 419/420/ 468/120बी आई0पी0सी0 व 66डी आई0टी0 एक्ट, थाना चितईपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2023 धारा 419/420/ 468/120बी आई0पी0सी0 व 66डी आई0टी0 एक्ट एवं थाना चौबेपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2023 धारा 419/420/ 468/120बी आई0पी0सी0 व 66डी आई0टी0 एक्ट में वांछित है, जिसे थाना शिवपुर पर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
*****