भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल का पहला बजट सबका साथ सबका विकास के संकल्प की सिद्धि के अनुरूप है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा, महिलाओं को समर्थ तथा भारत में बहुमुखी विकास को सुदृढ़ करेगा।
उन्होंने कहा कि बजट उत्तर प्रदेश के लिए भी लाभकारी होगा उत्तर प्रदेश देश में वन डिस्टिक वन प्रोजेक्ट की उत्पादकता वाला देश है उत्तर प्रदेश जो गंगा और यमुना से हरियाली से भरा, सांस्कृतिक दृष्टि से परिपूर्ण व कारीगरी के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में है । आज निवेश का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन राज्य बना है ऐसा परिवर्तन और विकास किसी राज्य में तभी संभव है जब किसी भी राज्य में स्थिरता सुशासन अच्छी नियत और संकल्प से कार्य करने की प्रतिबद्धता वाली सरकार को और आज उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में और केंद्र में मोदी के नेतृत्व में ऐसी ही सरकार कार्य कर रही है।
राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होती है राजनीति सरकार चलाने के लिए होती है केवल सरकार बनाने वाले लोग वोट बैंक बनाते हैं और 5 साल बाद चले जाते हैं और वापस वोट बैंक की उधेड़बुन में लगे रहते हैं लेकिन ऐसा करने से सरकारे नहीं चला करती और लोगों का भला नहीं होता इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज केंद्र में सेंटर फोकस वाली पार्टी बनी है राजनीतिक धूरी वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की एक खूबी है जिसके कारण ही हम आज यहां बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से संवाद कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जो विजन है भारत के विकास का जो मॉडल है उसमें परस्पर संवाद से, इस गोष्ठी के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास से भारत को मजबूत करें और इसलिए हम यहां संवाद के लिए आप के मध्य उपस्थित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में देश में ट्रांसपेरेंसी का सिस्टम डिवेलप किया है जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचती है।
नौजवान शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए रोजगार के अवसर, कौशल विकास के अंतर्गत कम शिक्षित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं जाने के लिए 28 करोड़ श्रमिक लोगों का रजिस्ट्रेशन, आने वाले समय में वेस्ट कचरे को वेस्ट टू वेल्थ मे बदलने के लिए 500 प्लांट की व्यवस्था को भी बजट में स्थान दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी कोई एक परिवार से या एक क्षेत्र से जुड़ी हुई पार्टी नहीं है भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीयता को मिशन के रूप में लेकर आगे चलने और बढ़ने वाली पार्टी है भारतीय जनता पार्टी का मतलब है नेशन फर्स्ट और नेशन फर्स्ट के आधार पर हर व्यक्ति की चिंता करना उसको आगे बढ़ाना और उसके जीवन में सुख लाना जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
पिछली सरकारों के कार्यकाल में सरकारे बदलती रही लेकिन लोगों के जीवन में कभी कोई बदलाव नहीं आया इससे पहले आपने कभी नहीं सुना होगा कि उत्तर प्रदेश में कभी निवेशकों को बुलाया जाएगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश में एक नई सुबह की शुरुआत हुई है और इन सारे विषयों में बजट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और प्रधानमंत्री जी ने स्वयं कहा है कि बजट भारत के अमृत काल का मजबूत और विकसित भारत का निर्माण करेगा। मिडिल क्लास जो बहुत बड़ा ग्रुप है जो इमानदारी से जीवन व्यतीत करता है और जिसे लगता है कि उसके बारे में कभी सोचा नहीं गया वह सिर्फ मात्र 1 वोट बैंक है लेकिन इस बजट में मिडिल क्लास को मजबूत करने के लिए देश में 10000 करोड़ का प्रावधान किया गया है जो विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री जी के संकल्प के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगा।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है आज दुनिया में भारत की शक्तिशाली देशों के रूप में चर्चा होती है और विश्व के शीर्ष 5 देशों में शामिल हो चुका है।
महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2025 वित्त वर्ष तक भारत को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी इस लक्ष्य को पूरा करने में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनिल राजभर स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन डॉ नीरज बोरा, एमएलसी सुभाष यदुवंश, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व अन्य मंत्रियों का अंग वस्त्र व पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित डॉक्टर, इंजीनियर ,शिक्षक वकील, सेनानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी द्वारा किया गया। महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला सुनील यादव रामअवतार कनौजिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।