एसएससी की आनलाईन परीक्षा में अभ्यर्थियों से पैसा लेकर साल्वर, गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 6, 2023

एसएससी की आनलाईन परीक्षा में अभ्यर्थियों से पैसा लेकर साल्वर, गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी (जीडी) की आनलाईन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वर, गैंग के सदस्यों सहित कुल 03 व्यक्तियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को दिनांक 06-02-2023 को आयोजित एसएससी (जीडी) की आन लाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वर, गैंग के सदस्यों सहित कुल 03 व्यक्तियों को वाराणसी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- अजीत कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद साकिन लच्छू विगहा, पो0 महानन्दपुर, थाना नगरनौसा, जनपद नालन्दा, बिहार। (साल्वर)

2- सौरभ कुमार यादव पुत्र पावरीत यादव निवासी ग्राम झुण्डो, थाना खैरा, जनपद जमुई, बिहार। (गैंग मेम्बर)

3- शम्भु कुमार सरोज पुत्र नन्दलाल सरोज, निवासी ग्राम पचदेवरा, अट्रामपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज, उ0प्र0। (गैंग मेम्बर)

कुल बरामदगीः-

1- 01 अदद प्रवेश पत्र। (कूटरचित)

2- 03 अदद मोबाइल फोन।

3- 02 अदद आधार कार्ड। (कूटरचित)

4- रू0 1160/- नगद।

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः-

परीक्षा केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर, वाराणसी दिनांक 06-02-2023

दिनांक 10-01-2023 से उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों में कुल 61 परीक्षा केन्द्रों में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी (जीडी कान्सटेबल) परीक्षा-2022 आयोजित है। जिसे जिसे शुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

 इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर के प्रभारी श्री सत्यप्रकाश सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद प्रयागराज निवासी दिलीप कुमार उर्फ डी0के0 व सलमान द्वारा एसएससी (जीडी) परीक्षा में साल्वर बैठाने का काम किया जा रहा है। इस सूचना पर मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा अभिसूचना संकलन का कार्य प्रारम्भ किया गया, जिससे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गैंग द्वारा दिनांक 06-02-2023 को परीक्षा केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर, वाराणसी में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वरों को बैठाकर परीक्षा दिलायी जायेगी। इस सूचना पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक श्री पुनीत परिहार, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी टीम के निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह, उ0नि0 श्री आलोक सिंह, मु0आ0 कमाण्डो धीरेन्द्र चैबे व एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर टीम के मु0आ0 विनोद कुमार सिंह, मु0आ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, मु0आ0 जितेन्द्र यादव, मु0आ0 गौरव प्रताप सिंह, के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहॅुचकर साल्वर अजीत कुमार को परीक्षा केन्द्र के अन्दर से एवं इसी परीक्षा केन्द्र के बाहर से सौरभ कुमार यादव, शम्भु कुमार सरोज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

ज्ञातव्य है कि इसी साल्वर गिरोह से सम्बन्धित दिनांक 11-01-2023 को जनपद वाराणसी से इमरान को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-15/2023 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है तथा दिनांक    17-01-2023 को जनपद लखनऊ से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना विकासनगर, लखनऊ में मु0अ0सं0-14/2023 धारा 115/419/420/467/468, 471/120 बी, भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार यादव व शम्भू कुमार उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह जनपद प्रयागराज निवासी दिलीप कुमार उर्फ डी0के0 व सलमान के कहने पर उपरोक्त दोनों साल्वर अजीत कुमार से सम्पर्क करके तथा मूल अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड तथा फोटो प्राप्त करके साल्वर व मूल अभ्यर्थी की प्रवेश पत्र व पहचान पत्र पर फोटो मिक्सिंग कराकर लगाया जाता है। अभ्यर्थियों से पैसा प्राप्त कर साल्वरों को प्रति परीक्षा 20 हजार रूपये दिया जाता है। 

साल्वर अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि उसने सौरभ कुमार यादव एवं शम्भु कुमार सरोज उपरोक्त के कहने पर दिनांक 06-02-2023 को परीक्षा केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर, वाराणसी पर मूल अभ्यर्थी मो0 नफीस केे स्थान पर परीक्षा दे रहा था, जिसमें उसे रूपये 20000/- सौरभ कुमार यादव एवं शम्भु कुमार सरोज उपरोक्त द्वारा दिया जाता। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लालपुर, वाराणसी में मु0अ0सं0 28/2023 धारा 419/420/467/468, 471/120बी, भादवि व धारा 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विविक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad