नयी दिल्ली : (मानवी मीडिया) बीजेपी ने शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप ने राजनीतिक भ्रष्टाचार के लिए एक पीढ़ी और युवाओं को शराब में डुबो दिया।
उन्होंने कहा-दिल्ली में ऐसी पार्टी है जिसने नई राजनीति का दावा किया था लेकिन राजनीतिक भ्रष्टाचार के लिए एक पीढ़ी और युवाओं को शराब में डुबो दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इस नीति से शराब के ठेके बढ़े। शराब पीने की उम्र घटी, आवासीय क्षेत्रों में दुकानें बढ़ाई गई और ड्राइ डे कम किया गया। साथ ही स्कूलों और आवासीय क्षेत्रों में भी शराब की दुकानें खोली गईं।
उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ही शराब मंत्री है यह नई राजनीति है। पैसे कमाने के लिए युवा पीढ़ी के साथ खतरनाक खेल खेला गया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली की जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान पार्टी चलाएगी जिससे युवा पीढ़ी और दिल्ली के नागरिक समझें।