प्योंगयांग: (मानवी मीडिया) उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने फैसलों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि, किम जोंग उन अपनी फैमिली लाइफ को मीडिया से दूर ही रखते हैं. लेकिन अब उनकी बेटी की फोटो सामने आई है. किम जोंग उन ने मंगलवार को मिलिट्री परेड में पहली बार अपनी 9 साल की बेटी के साथ शिरकत की. किम जू ऐ को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किम जोंग उन उन्हें अपने उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं.
राजधानी प्योंगयांग के किम इल-सुंग स्क्वायर में आयोजित हुई इस परेड में उत्तर कोरिया की सेना ने अपने हथियारों का प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं. ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, परेड में 30,000 से अधिक सैनिकों ने भाग लिया. लेकिन परेड में आकर्षण का केंद्र तानाशाह की 9 साल की बेटी थी. किम की बेटी को पिछले साल नवंबर के बाद से सैन्य संबंधी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में देखा गया है. इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में वह अपने पिता की उत्तराधिकारी बन सकती हैं.
इवा वुमन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पार्क वोन-गॉन ने ABC न्यूज को बताया, "किम जोंग उन जब भी अपनी बेटी को मिलिट्री प्रोग्राम में लाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय ध्यान का फायदा उठाते हैं. अगली पीढ़ी के रूप में उनका एक प्रतीकात्मक महत्व भी है. जू ऐ ने अपने पिता के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया.' सैन्य परेड के प्रसारण के दौरान राज्य टेलीविजन द्वारा तस्वीरों का सीधा प्रसारण भी किया गया
किम जू ऐ किम जोंग की दूसरी संतान है. मिलिट्री परेड में उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना था. रात के डिनर में वह सीनियर आर्मी ऑफिसर्स के साथ अपने पिता के बगल में ही बैठी हुई थी. किम जोंग उन की अपनी 9 साल की बेटी के साथ यह चौथी सार्वजनिक उपस्थिति है.
उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया ने सालों तक अपने तानाशाह किम जोंग उन के बच्चों का कभी जिक्र नहीं किया. हालांकि, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की जासूसी एजेंसी ने दावा किया था कि किम जोंग की पत्नी के साथ उनके तीन बच्चे हैं. इनकी उम्र 13, 10 और छह के आसपास बताई जा रही है. किम जू ऐ के अस्तित्व की एकमात्र पिछली पुष्टि एनबीए के पूर्व स्टार डेनिस रोडमैन ने की थी. उन्होंने दावा किया था कि वह 2013 में उत्तर कोरिया की यात्रा के दौरान जू ऐ से मिले थे.
बता दें कि किम के दादा की मृत्यु के बाद सन् 1994 में किम जोंग II ने देश का जिम्मा संभाला. दिसंबर 2011 में जब उनका निधन हो गया, तो उनके बेटे किम जोंग उन उन सत्ता में आए. किम जोंग की बेटी के नजर आने के बाद सोचा जा रहा है कि जल्द ही तानाशाह बेटी के हाथ में सत्ता सौंप सकते हैं. मंगलवार को हुआ डिनर हाल के वर्षों का सबसे आलीशान कार्यक्रम बताया रहा है.