नोएडाः (मानवी मीडिया) नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। स्पेनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। क्वार्टर फाइनल में सुहास एलवाई ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां वह भारत के ही सुकांत कदम से हार गए थे। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। सुहास को इस प्रतियोगिता में सिर्फ कांस्य से संतोष करना पड़ा।
विश्व के दूसरे नंबर के पैरा शटलर सुकांत के साथ सुहास एलवाई ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेला था। इस खेल में कदम ने सुहास एलवाई को 14-21, 21-13, 21-19 से हरा दिया था। तीन सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंतर में डीएम यह मैच हार गए। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान से जमकर लोहा लिया था। उन्होंने रोमांचक मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-16 से सेतिवान को हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
बता दें कि डीएम सुहास एलवाई चीन में होने वाले पैरा एशियन गेम्स की क्वॉलीफाइंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए स्पेन रवाना हुए थे। पैरा एशियन गेम्स इस साल चीन में होंगे। उनके वापस आने तक डीएम का प्रभार अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी संभाल रही हैं। जिलाधिकारी ने एक खिलाड़ी के रूप में करिअर की शुरुआत प्रशासनिक सेवा में चयन के बाद की। वह 2016 बीजिंग एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2017 तुर्किश ओपन में रजत और 2018 जकार्ता एशियन पैरा गेम्स में कांस्य जीत चुके हैं।
इसके साथ ही उन्होंने 2018 नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2019 आयरलैंड ओपन में रजत, 2019 तुर्किश ओपन में स्वर्ण जैसे कई पदक अपने नाम किए हैं। 2021 में तोक्यो पैरालंपिक में पदक लाकर देश का नाम रोशन किया। 2021 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।