लखनऊ (मानवी मीडिया) पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों को सुरक्षित व सुगम यात्रा करायेगा । लखनऊ जंक्शन से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पुष्पक, एसी एक्सप्रेस समेत कई वीआईपी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए इस बार रेल बजट में राशि आवंटित की गई है। ट्रेनों की बोगियों पर कैमरे से नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम के साथ आरपीएफ को जिम्मेदारी दी जायेगी ।
यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक सफर कराना रेलवे की प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत स्टेशनों पर जांच-पड़ताल की व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से 162 करोड़ रुपये यात्री सुविधाओं और सुरक्षा पर खर्च करेगा ।
डीआरएम आदित्य कुमार के मुताबिकवीआईपी ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से किया जायेगा जिससे ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं,युवतियों की सुरक्षा पुख्ता हो सकेगी । इसके अलावा नए मेटल डिटेक्टरों समेत हैंड हेल्ड मशीनें व लगेज स्कैनरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर वाटर वेंडिंग मशीनों के साथ ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले, टिकट काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरों आदि को लगाया जाएगा।
लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए आठ करोड़ रुपये से सेफ्टी प्लान बनाया गया था, जिसमें ड्रोन से निगरानी रखने की योजना थी। पर, इसे लागू नहीं किया जा सका था। इस वर्ष प्रोजेक्ट पर कार्य करने की उम्मीद जताई जा रही हैं। साथ ही बजट भी आठ करोड़ बढ़ा दिया जाएगा।