सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला ग्राउंड स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचे। इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री ने सेफ्टी पार्क का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर रिंग सेगमेंट पर हस्ताक्षर कर पूजा अर्चना के बाद बटन दबा कर भूमिगत भाग में टनल निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, "आगरा एक ऐतिहासिक शहर है और जब पर्यावरण की बात आती है और इसकी विरासत और संस्कृति बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में यूपी मेट्रो के अधिकारी सराहनीय काम कर रहे हैं और परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक शहर हैं जहां मेट्रो सेवाएं हैं। आगरा भविष्य में एक मेट्रो शहर के रूप में भी उभरेगा और रोजगार के भरपूर अवसर देगा, पर्यटन को बढ़ाएगा और विश्व मानचित्र पर अपनी छवि को बढ़ावा देगा। "
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपीएमआरसी अपने निर्धारित समय से 6 महीने पहले इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। शेड्यूल अगस्त 2024 के लिए चिह्नित है, लेकिन यूपीएमआरसी की टीम 2024 की शुरुआत तक आगरा की जनता को मेट्रो सेवा प्रदान करने के लिए पूरी गुणवत्ता के काम कर रही है। 2024 की शुरुआत तक आगरा के लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं चालू हो जाएंगी।
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा, "यूपीएमआरसी ने हमेशा मेट्रो परियोजनाओं को समय से पहले पूरा किया है। इस बार भी हम निर्धारित समय सीमा से पहले आगरा के लोगों को एक विश्व स्तरीय मेट्रो प्रदान करेंगे।
कहाँ से कहाँ तक है टीबीएम रूट?
टीबीएम को रामलीला मैदान से लॉन्च किया जाएगा (जिसे आम भाषा में ‘लांचिंग शाफ़्ट’ कहा जाता है) और ताजमहल स्टेशन की ओर बढ़ेगा। शाहजहाँ गार्डन में ‘मिड शाफ़्ट’ का प्रयोजन दिया गया है, ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति में बीच में ही टीबीएम को आसानी से निकाला जा सके।
इसके साथ ही ताजमहल के आगे, पुरानी मंडी चौराहे के पास ‘रिट्रीवल शाफ़्ट’ ( जहां से टीबीएम को निकाला जाएगा) का निर्माण किया जा रहा है।
इसी तरह दूसरी टीबीएम आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन से नीचे उतारी जाएगी (लांचिंग शाफ़्ट) और जामा मस्जिद स्टेशन के पास निकाली जायेगी, यानी रेट्रीवल शाफ़्ट वहीं स्थित होगी ।
फिलहाल, टीबीएम गंगा - यमुना के जरिए प्रायोरिटी कॉरिडोर में जामा मस्जिद से ताजमहल की दिशा में टनल का निर्माण किया जायेगा। प्रायोरिटी कॉरिडोर में ताजमहल, आगरा किला एवं जामा मस्जिद भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे।