दिनांकः 12-02-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना क्वार्सी, जनपद अलीगढ की हत्या (पूर्व विधायक मलखान सिंह हत्याकाण्ड) केे अभियोग में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित होनेे के उपरान्त भी फरार चल रहें कुख्यात अपराधी सोनू गौतम को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सोनू गौतम पुत्र स्व0 घनश्याम गौतम निवासी शहरी मानगढी, थाना गोण्ड, जनपद
अलीगढ ।
अभियुक्त से हुई बरामदगी का विवरणः-
1- 01 अदद मारूति ब्रेजा कार नं0 DL14CE0373
2- 06 अदद मोबाइल (विक्टर कम्पनी माॅडल के)
3- रू0 1,01,290/- नगद
4- 01 ड्राईविंग लाईसेन्स ।
5- 01 अदद आधार कार्ड की फोटो काॅपी ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
दिनांक 12-02-2023, पाकेट जे एण्ड के, दिलशाद गार्डन, थाना सीमापुरी, शाहदरा, दिल्ली, समयः लगभग 02.35 बजे
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में फरार अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एवं श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना क्वार्सी, जनपद अलीगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 163/06 धारा 147/148/149/ 302/307/120बी भादवि एवं 7 क्रि0लाॅ0 एक्ट के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित अपराधी सोनू गौतम, उपरोक्त म0नं0 28बी, पाकेट जे एण्ड के, दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी, शाहदरा, दिल्ली में मौजूद है, जो कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त निरीक्षक श्री राकेश चैहान के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर सुनियोजित ढं़ग से घेराबन्दी एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए अभियुक्त सोनू गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू गौतम ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 42 वर्ष है तथा उसने 10वीं तक की पढ़ाई की है। उसने अपने बडे़ भाई हनी गौतम (मृतक) के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष-2006 में पूर्व विधायक मलखान सिंह की हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना क्वार्सी अलीगढ पर मु0अ0स0ं 163/06 धारा 147/148/149/302/307/120बी भादवि एवं 7 क्रि0लाॅ0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ और इस अभियोग में सभी अभियुक्तों के विरूद्व आरोप पत्र माननीय जिला जज बुलन्दशहर न्यायालय को पे्रषित किया गया था और मा0 जिला जज बुलन्दशहर द्वारा दिनंाक 27-01-2023 को सभी अभियुक्तो को दोषी करार दिया गया था और इस मुकदमें में वह जमानत पर बाहर था और उसे दिनंाक 27-01-2023 को मा0 न्यायालय में पेश होना था। बताया कि उसे उसके साथी आदित्य निवासी खैर अलीगढ ने उक्त मुकदमें में सजा होने की बात बताई थी, तभी से वह फरार चल रहा था ।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू गौतम के सम्बन्ध में छानबीन करने पर ज्ञात हुआ है कि सोनू गौतम थाना गोण्डा, जनपद अलीगढ का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका एच0एस0 नं0 48ए है। अभियुक्त सोनू गौतम आदि द्वारा वर्ष-2006 में पूर्व विधायक मलखान सिंह की हत्या कर दी गयी थी, जिसमें मलखान सिंह के साले पे्रमपाल एवं दो पुलिसकर्मी को भी गोली लगी थी। इस हत्या की घटना के उपरान्त सोनू गौतम धारा 25 आम्र्स एक्ट के अभियोग में लगभग 04 साल तक तिहाड जेल दिल्ली में बन्द रहा था उसके बाद सोनू गौतम वर्ष- 2010 में बाहर आया था। उक्त हत्या के अभियोग में सोनू गोतम जमानत पर चल रहा था। ज्ञात हुआ कि थाना क्वार्सी अलीगढ के उक्त हत्या के अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू गौतम सहित सभी अपराधियोें को जिला जज बुलन्दशहर न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी, किन्तु इस मुकदमें सोनू गौतम न्यायालय में नियत दिनंाक को पेश नहीं हुआ था और वह अभियोग के वादी मुकदमा को जान से मारने की फिराक में था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि माननीय जिला जज बुलन्शहर की न्यायालय से अभियुक्त सोनू गौतम की गिरफ्तारी हेतु अधिपत्र भी जारी किया हुआ था तथा धारा 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी । ं
अभियुक्त सोनू गौतम, उपरोक्त के विरूद्व निम्न अभियोग का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 9/2021 25/54/59 ARMS ACTक्राईम ब्रान्च, दिल्ली
2 311/2006 186/353/307 IPC & 25/27 ARMS ACT मण्डावली दिल्ली
3 163/2006 147/148/149/307/302/120B IPC क्वार्सी अलीगढ
4 214/2005 302 IPC गाॅधी पार्क अलीगढ
5 196/2005 307 IPC गाॅधी पार्क अलीगढ
6 317/2015 307 IPC बन्ना देवी अलीगढ
7 318/2015 21/22 NDPS Act बन्ना देवी अलीगढ
8 467/2020 2/3 G. Act बन्ना देवी अलीगढ
9 373/2014 302/394/411/120B जंवा अलीगढ
10 216/2020 147/148/149/336/504/506 IPC क्वार्सी अलीगढ
11 292/2019 302 IPC हजीरा ग्वालियर म0प्र0
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू गौतम को थाना कोतवाली नगर, जनपद बुलन्दशहर पर थाना क्वार्सी, अलीगढ के उपरोक्त मुकदमें में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।