इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि छात्राओं को महिलाओं से जुडी योजनाओं के बारे में जानकारी रखनी चाहिये ताकि वो इस योजनाओं से मिलने वाले लाभ को उठाकर आत्मनिर्भर बन सके।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अगुवाई में महिलाओं को बिना गारंटी के 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन दिया जा रहा है ताकि एक आम महिला भी बड़ी उद्दमी बन सकें। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना,स्टैंड अप योजना आदि के बारे में महिलाओं को अध्ययन करना चाहिये।श्री कौशल किशोर ने कहा कि महिलाओं द्वारा कारखाना खोलने पर केंद्र सरकार द्वारा 35 प्रतिशत तक मदद दी जा रही है। पिछले 2 वर्षों में, पीएम स्वनिधि ने 45.32 लाख लाभार्थियों को दो भागों में 4,606.36 करोड़ रुपये के 40.07 लाख से अधिक ऋण वितरित किए.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय इस बात का ध्यान रख रहा हे कि अगर किसी युवा ने पढ़ाई पूरी नहीं की या बीच में पढ़ाई छोड़ दी है तो उसके लिए सरकार उसकी योग्यता के अनुसार उसको प्रशिक्षण देंगी ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें।उन्होंने कहा कि हांलहि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 30 लाख करोड़ से भी अधिक की राशि का निवेश राज्यों में युवाओं को राजगार दिलायेगा।
कौशल किशोर ने कहा कि अगर कोई भी विद्दार्थी किसी वजह से निराश है तो वो बिना हिचकिचाये मुजे काल कर लें,मैं हर संभव आपकी मदद करुंगा।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नशा एक सामाजिक अपराध है।देश के युवा नेश की चपेट में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे है।उन्होंने विद्दार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।इस मौके पर दूरदर्शन के पूर्व अपरमहानिदेशक आर पी सरोज,पीआईबी व केंद्रीय संचार ब्यूरों के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार और सीबीसी के निदेशक मनोज वर्मा भी उपस्थिक रहें।चित्र प्रदर्शनी के दौरान कौशल किशोर, आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया तथा सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचाई।केंन्द्रीय राज्यमंत्री ने विद्दार्थियों से अनुरोध किया कि वो सभी स्टालों पर जाकर कैरियर संबधी जानकारी जुटाये।
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली उत्तर प्रदेश की नारी शक्ति तूलिका रानी 3 मार्च को कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस चित्र प्रदर्शनी में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई जाएगी।जनता के लिए यह प्रदर्शनी पूरी तरह से निःशुल्क होगी। नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवी मंच पर 2 मार्च को प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन करेंगे। केंद्र सरकार के आठ साल- सेवा,सुशासन, गरीब कल्याण एवम नारी शक्ति विषय पर चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जाएगा।