अपर प्रबंध निदेशक ने बताया कि उत्कृष्ट एवं उत्तम कार्य प्रोत्साहन योजना के तहत पारिश्रमिक दरों में लगभग 1000 रूपये की बढ़ोत्तरी गयी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पूर्व में उत्कृष्ट कार्य वाले चालकों/परिचालकों को 17,600 रूपया पारिश्रमिक मिलता था जिसे बढ़ाकर अब 18,660 रूपया कर दिया गया है। इसी प्रकार उत्तम कार्य करने वाले चालकों/परिचालकों को पूर्व में 14,600 रूपये पारिश्रमिक मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 15,660 रूपये कर दिया गया है।
अपर प्रबंध निदेशक ने बताया कि उक्त बढ़ोत्तरी संविदा चालकों/परिचालकों को देय पारिश्रमिक राशि (बेसिक) में की गयी है, अन्य शर्ते एवं प्रोत्साहन राशि पूर्व की भांति यथावत् रहेंगी। उन्होंने बताया कि इससे चालकों/परिचालकों की कार्यक्षमता एवं मनोबल में वृद्धि होगी और वे पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं निगम को देंगे।