लखनऊ (मानवी मीडिया) लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा बृहस्पतिवार को 92 केंद्रों पर हुई। इस दौरान सात केंद्रों पर सर्वर डाउन होने व कंप्यूटर हैंग होने से अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। संस्थान प्रशासन ने परीक्षा बोर्ड के सदस्यों संग बैठक के बाद इन केंद्रों की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। दोबारा परीक्षा के लिए जल्द नई तारीख घोषित की जाएगी।
लोहिया संस्थान ने करीब 10 साल बाद स्थायी भर्ती निकाली है। स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा के लिए देश भर में 92 केंद्र बनाए गए थे। इसमें करीब 43,827 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। नर्सिंग के 431 पदों की भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। इसमें अलग-अलग प्रदेशों के सात केंद्रों पर कंप्यूटर में दिक्कत आई।अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत की, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। कई जगह कंप्यूटर हैंग हो गए तो कई सेंटरों में बिजली गुल हो गई और बैकअप न होने से कंप्यूटर शटडाउन हो गए। इस पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। इसकी जानकारी संस्थान प्रशासन को हुई तो उसने परीक्षा की कोर कमेटी की बैठक बुलाई। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि सात परीक्षा केंद्रों में तकनीकी खामी के चलते उम्मीदवार परीक्षा ठीक से नहीं दे पाए। संस्थान ने इन केंद्रों में पंजीकृत अभ्यर्थियों की दोनों पालियों की परीक्षा बाद में कराने का फैसला लिया है। इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
इन केंद्रों की रद्द हुई परीक्षा
- राजधानी डिजिटल जोन, दिल्ली
- गोल्डन फ्यूचर प्वॉइंट, गोरखपुर
- द्रोण इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़
- राधा कृष्ण परीक्षा केंद्र, आगरा
- इंदर सिंह पब्लिक स्कूल, दिल्ली
- आनंद प्रौद्योगिकी संस्थान, आगरा
- इंडियन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दिल्ली
85 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई परीक्षा
लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. राजन भटनागर ने बताया कि 92 में से 85 केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 27 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके अलावा जिन सात केंद्रों पर दोनों पाली में परीक्षा नहीं हो पई, उसमें करीब 3680 अभ्यर्थी थे। 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
सोशल मीडिया पर पर्चा लीक का मामला भी उठा
लोहिया की नर्सिंग परीक्षा में पर्चा लीक होने की चर्चा दिनभर सोशल मीडिया पर होती रही। कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने पर्चा लीक होने का आरोप लगाया। पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया। हालांकि , संस्थान प्रशासन ने पर्चा लीक होने से साफ इंकार किया है।