नई दिल्ली: (मानवी मीडिया) भारतीय जनता पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर तेलंगाना को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. केसीआर सरकार के खिलाफ जमीनी लड़ाई तेज करने की रणनीति पर विचार किया जा रहा है. दिल्ली आबकारी मामले में केसीआर की बेटी कविता का नाम आने के बाद इस मुद्दे को तूल देने पर भी चर्चा संभव है.
बीजेपी को आशंका है कि केसीआर विधानसभा चुनाव समय से पहले करवा सकते हैं, इसलिए संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है. राज्यभर में 28 फरवरी तक 11 हजार नुक्कड़ सभाएं करने का बीजेपी का लक्ष्य था. इस अभियान की भी समीक्षा होगी. आज की बैठक में तेलंगाना के सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, प्रभारी महासचिव सुनील बंसल, तरूण चुघ, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय, इटेला राजेंद्र, अरविंद धर्मपुरी, के लक्ष्मण, विजया शांति आदि मौजूद रहे.