गोरखपुर (मानवी मीडिया) जिले के सभी थाने में पंच रत्न चुने जाएंगे और इनकी फोटो नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। जनता से बेहतर व्यवहार, विवेचना निस्तारण, बीट में बेहतर कामकाज सहित पांच बिंदुओं पर एक-एक पुलिसकर्मी का चयन किया जाएगा।सीओ की देखरेख में चयन के बाद हर थाने में पंच रत्न का चयन किया जाएगा। पंच रत्न को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। आईजी जे.रविंद्र ने इसे रेंज के सभी जिले (गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज) में इसे लागू कर दिया गया है। कुशीनगर में इसकी शुरुआत भी कर दी गई है, अन्य जिले में चयन प्रक्रिया चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, पांच श्रेणियों में बांटकर पुलिसकर्मियों का चयन किया जाना है। इसकी जिम्मेदारी सीओ को सौंपी गई है। सीओ की देखरेख में सभी बिंदुओं पर हर थाने में एक-एक पुलिसकर्मी का चयन किया जाएगा। आईजी का मानना है कि इससे उत्साहवर्धन होगा। हर थानों से पांच-पांच पुलिसकर्मियों का चयन होने के बाद उन्हें पंच रतन का नाम दिया जाएगा।