हर थाने में ‘पंच रत्न’ की फोटो नोटिस बोर्ड पर होगी चस्पा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 13, 2023

हर थाने में ‘पंच रत्न’ की फोटो नोटिस बोर्ड पर होगी चस्पा


गोरखपुर (
मानवी मीडियाजिले के सभी थाने में पंच रत्न चुने जाएंगे और इनकी फोटो नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। जनता से बेहतर व्यवहार, विवेचना निस्तारण, बीट में बेहतर कामकाज सहित पांच बिंदुओं पर एक-एक पुलिसकर्मी का चयन किया जाएगा।

सीओ की देखरेख में चयन के बाद हर थाने में पंच रत्न का चयन किया जाएगा। पंच रत्न को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। आईजी जे.रविंद्र ने इसे रेंज के सभी जिले (गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज) में इसे लागू कर दिया गया है। कुशीनगर में इसकी शुरुआत भी कर दी गई है, अन्य जिले में चयन प्रक्रिया चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, पांच श्रेणियों में बांटकर पुलिसकर्मियों का चयन किया जाना है। इसकी जिम्मेदारी सीओ को सौंपी गई है। सीओ की देखरेख में सभी बिंदुओं पर हर थाने में एक-एक पुलिसकर्मी का चयन किया जाएगा। आईजी का मानना है कि इससे उत्साहवर्धन होगा। हर थानों से पांच-पांच पुलिसकर्मियों का चयन होने के बाद उन्हें पंच रतन का नाम दिया जाएगा।

इसके बाद उन्हें जनता के बीच उनकी कार्यप्रणाली के बारे में राय लेते हुए सम्मानित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर विशेष जोर रहेगा। एसपी को निदेर्शित किया गया है कि चयन का मानक जो तय है, उसका पूरा ध्यान दिया जाए। ऐसा बिल्कुल भी न होने पाए कोई अफसर अपने चहेते का ही चयन कर दें। यही वजह है कि सीओ रैंक के अफसर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और एडिशनल एसपी मानीटरिंग करेंगे।

इन बिंदुओं पर चुने जाएंगे पुलिसकर्मी
- जनता से बेहतर व्यवहार
- अनुशासन के साथ पुलिसिंग
- अच्छी वर्दी पहनना, विवेचना का जल्द और सही निस्तारण
- बीट में बेहतर कामकाज

गोरखपुर आईजी रेंज जे. रविंद्र ने कहा कि पांच बिंदुओं पर पंच रत्न का चयन किया जाएगा। कुशीनगर में इसकी शुरुआत की गई है। अन्य जिले में चयन प्रकिया चल रहा है। इससे पुलिस वालों में स्वस्थ परिस्पर्धा होगी और बेहतर काम करने को प्रेरित होंगे। उनके उत्साहवर्धन के लिए फोटो भी थाने में चस्पा किया जाएगा।

Post Top Ad