हज यात्रियों के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का अंतरराष्ट्रीय शायर ने किया स्वागत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 8, 2023

हज यात्रियों के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का अंतरराष्ट्रीय शायर ने किया स्वागत

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)हज पर जाने यात्रियों के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी ने किया स्वागत      रूडकी।उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व हज कमेटी के कोऑर्डिनेटर/सलाहकार अफजल मंगलौरी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा आगामी हज में आजमीने हज (हज यात्रियों) को दी गयी अनेक सुविधाओं का स्वागत करते हुए उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए देहरादून से सऊदी अरब के लिए हज फ्लाइट शुरू करने की मांग की है। अफजल मंगलौरी ने स्मृति ईरानी को पत्र भेज कर महिलाओं,बच्चों, दिव्यंगों व बुजुर्गों के लिए आगामी हज यात्रा में विशेष सुविधाओं की घोषणाओं पर हर्ष व्यक्त करते हुए अभूतपूर्व कदम बताया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा वीआईपी कोटे की चार सौ सीटें आमजन के लिए दिए जाने,हज आवेदन शुल्क समाप्त किये जाने,हज कमेटी द्वारा हज सामान के नाम पर पचास हजार रुपये लिए जाने को समाप्त करने तथा हज यात्रियों को अनेक नवीन सुविधाएं दिए जाने की घोषणाओं का भी स्वागत किया है।अफजल मंगलौरी ने ईरानी जी से मांग की की जिस प्रकार उन्नीस शहरों के स्थान पर उन्होंने पच्चीस शहरों से सीधी हज फ्लाइट्स शुरू किए जाने की घोषणा की है उसी के तहत देहरादून से भी उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए सऊदी अरब के लिए सीधी हज फ्लाइट्स चलाई जाए जिससे  यात्रियों को आसानी रहेगी। अफजल मंगलौरी ने उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद से आग्रह किया कि वे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी का आभार व्यक्त कर देहरादून से हज फ्लाइट्स शुरू करने के लिए स्वयं मिल प्रयास करें ताकि प्रदेश के हज यात्रियों को लाभ मिल सके।

Post Top Ad