चोरी के वाहनों से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब तस्करी करने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 13, 2023

चोरी के वाहनों से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब तस्करी करने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले तथा चोरी के वाहनों से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले 07 अभियुक्त जनपद देवरिया व गोरखपुर से गिरफ्तार। अभियुक्तों के पास से 07 अदद चार पहिया वाहन व 01 अदद टाटा डी0सी0एम0 ट्रक (कुल-08 अदद वाहन) व 610 शीशी अवैध शराब बरामद।

दिनांकः 12-02-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद देवरिया व गोरखपुर से अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले तथा चोरी के वाहनों से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले 07 अभियुक्तों के पास से 07 अदद चार पहिया वाहन व 01 अदद टाटा डी0सी0एम0 ट्रक (कुल-08 अदद वाहन) व 610 शीशी अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- मुदित राय उर्फ मीतू पुत्र स्व0 अरूण कुमार राय निवासी ग्राम चरियांव खास, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया एवं वर्तमान पता-मकान नं0-23/445 साकेत नगर, थाना कोतवाली जनपद देवरिया तथा किराये पर रतन लाल गोयल पुत्र स्व0 बाबूलाल गोयल निवासी घोस कम्पाउण्ड कालोनी, निकट लिटिल फलावर स्कूल, एच0पी0 पेट्रोल पम्प के पीछे थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर।

2- उमेश कुमार यादव पुत्र व्यास राम निवासी ग्राम पण्डितपुर, पोस्ट पण्डितपुर, थाना जनता बाजार, जिला छपरा (सारण) बिहार तथा किराये पर रतन लाल गोयल पुत्र स्व0 बाबूलाल गोयल निवासी घोस कम्पाउण्ड कालोनी, निकट लिटिल फलावर स्कूल, एच0पी0 पेट्रोल पम्प के पीछे थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर।

3- राजेश कुशवाहा पुत्र श्री इन्द्राशन कुशवाहा निवासी ग्राम-भटवलिया वार्ड नं0-2, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया। 

4- विनय राय उर्फ विशाल पुत्र अरत राय निवासी ग्राम चरियांव खास, पोस्ट खैराबनुवा, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया।

5- अजय शाह पुत्र बृजकिशोर निवासी ग्राम जनता बाजार सब्जी मण्डी के पास, थाना जनता बाजार, जिला छपरा (सारण), बिहार।

6- अभिजीत कुमार सोनी उर्फ गोलू पुत्र अजय शाह निवासी ग्राम जनता बाजार, सब्जी मण्डी के पास, थाना जनता बाजार, छपरा (सारण), बिहार।

7- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र राय निवासी ग्राम टेहटी सिल्हौरी, थाना मढौरा, जिला छपरा (सारण), बिहार।

बरामदगीः-

1- 07 अदद चार पहिया वाहन। (02 अदद स्विफ्ट, 01 अदद डिजायर, 01 अदद फोर्ड फीगो, 01 अदद टाटा हैरियर, 01 अदद बे्रजा व 01 अदद एस0यू0वी0-500)

2- 01 अदद टाटा डीसीएम ट्रक।

3- 610 शीशी अवैध शराब

4- 12 अदद मोबाइल फोन।

5- 02 अदद निर्वाचन कार्ड।

6- 01 अदद आधार कार्ड। 

7- 02 अदद पैन कार्ड। 

8- 01 अदद सफेद धातु की चेन।

9- 01 अदद पीली धातु का लाकेट।

10- 02 अदद ड्राइविंग लाइसेंस।

11- 09 अदद ए0टी0एम0/डेबिट/क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों का।

12- रूपये 6450/-नगद। 

गिरफ्तारी  का दिनांक समय व स्थानः-

दिनांक 12-02-2023 को समय लगभग 07.45 बजे सुबह विभिन्न स्थानों से जनपद देवरिया व गोरखपुर।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पूर्वान्चल एवं बिहार प्रान्त के गैंग विभिन्न स्थानों से चार पहिया वाहनों की चोरी कर रहे हैं एवं उन चोरी के वाहनों का प्रयोग उ0प्र0 से बिहार प्रान्त में शराब एवं मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी मे कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक  अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदांे में एवं बिहार प्रान्त में चोरी की गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के द्वारा उ0प्र0 से बिहार प्रांत में चोरी की गड़ियो से देवरिया व गोरखपुर के रास्ते होते हुए अवैध शराब एवं गाँजे की तस्करी की जा रही है। इस सम्बन्ध में सूचना को और विकसित करने एवं कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर से सूचना साझा करते हुए निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहँुच कर, आवश्यक घेराबन्दी करते हुए, मुखबिर की निशादेही पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। 

बरामद गाड़ियों को स्थानीय एजेन्सी के माध्यम से चेक किया गया तो-  

1- गाड़ी नम्बर जे0एच0-24डी-0168 मारूति स्विफ्ट पर अंकित चेसिस नं0-452854 व इंजन नं0-5736135 पर रजिस्टेªशन नं0-यू0पी0 83 ए0एस0 7495 

गाड़ी नम्बर जे0एच0-24डी-0168 का असली रजिस्टेªशन नम्बर यू0पी0 83 ए0एस0 7495 है। इस वाहन के चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 874/22 अन्तर्गत धारा 379 भा0द0वि0 थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजबाद में दिनांक 07-11-2022 को अभियोग पंजीकृत है। 

2- गाड़ी नं0-बी0आर0 09ए0ए0 9300 मारूति बे्रजा पर अंकित चेसिस नं0-423672 व इंजन नं0-5701899 पर रजिस्टेªशन नं0-डी0एल0 9सी ए0क्यू0 4878 

3- बिना नम्बर की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर पर अंकित चेसिस नं0-748758, इंजन नं0-9083105 पर रजिस्टेªशन नं0- यू0पी0 65 डी0जेड0 8701 

4- गाड़ी नं0-यू0पी0-32-एल0ए0-7449 मारूति स्विफ्ट पर अंकित चेसिस नं0-699554 व इंजन नं0-1323416 पर रजिस्टेªशन नं0-यू0पी0 79डब्लू 4452 

प्रदर्शित हो रहा है। 

5- टाटा हैरियर गाड़ी नं0-जे0एच0 01 डी0जेड0 9586 के अन्दर दो नम्बर प्लेट बी0आर0 44जे0 1934, बी0आर0 44जे0 1934 आगे व पीछे का मिला जिसके बारे में पूछने पर बताया कि जब इस गाड़ी से अवैध शराब और मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते हैं तो गाड़ी का असली नम्बर बदल कर यह गलत नम्बर लगा देते हैं ।

6- गाड़ी में ही टाटा मोटर्स लिमिटेड का 01 अदद बड़ा व 02 छोटा प्लेट मिला जिस पर बडे़ प्लेट पर टैन, वीआईएन, जीबीडब्लू, जीसी डब्लू, एलपीटी अंकित है तथा 01 छोटे प्लेट पर कैब नं0 व 01 छोटे प्लेट पर टाइप, नम्बर व पुने इण्डिया अंकित है, जिसके बारे में पूछने पर बता रहा है कि टाटा डीसीएम पर फर्जी/कूटरचित इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर लगवाने के लिए लिया है।

7- टाटा डी0सी0एम0 ट्रक नम्बर जे0एच0 09 बी0ए0 4832 का पहले नम्बर ओ0डी0 02 बी0जेड0 4507 था मैने उसका नम्बर बदल दिया है जिससे गाड़ी पहचान में न आये।

अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि अजय शाह पुत्र बृजकिशोर निवासी ग्राम जनता बाजार सब्जी मण्डी के पास, थाना जनता बाजार, जिला छपरा (सारण) बिहार एवं शशि निवासी-ग्राम मदारपुर, थाना बसंतपुर, जिला सिवान, बिहार विभिन्न जगहों से चार पहिया वाहन चुराते हैं और कुछ गाड़ी ये अपने गैंग के साथियों को देते है,ं जिसे गैंग के सदस्य भी प्रयोग करते हैं तथा उसी गाड़ी से जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार प्रान्त में तस्करी करते हैं तथा तस्करी के समय गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी चलाते हैं। अजय शाह के साथ उसका लड़का अभिजीत कुमार सोनी उर्फ गोलू भी इस गैंग में शामिल होकर काम करता है। अवैध शराब व गांजा की तस्करी कर अजय शाह और अभिजीत सोनी के पास बिहार माल पहुॅचाया जाता है। 

राजेश कुमार कुशवाहा ने पूछताछ में बताया कि मारूति सुजुकी वी0एक्स0आई0 स्विफ्ट डिजायर कार, जो बिना नम्बर की है, चोरी की है। इस कार को मुदित राय से लिया था। इसको टैªवेल में चलाने पर जो आमदनी होती थी उसमें से पच्चीस प्रतिशत मैं लेता था बाकी मुदित राय को देता था। मुदित उसमें से कुछ हिस्सा अजय शाह, शशि, अभिजीत सोनी को देता था और कुछ अपना लेता था। बताया कि जब गाड़ी ट्रैवेल में बुक नही होती थी तब इसी गाड़ी से बिहार अवैध शराब की तस्करी भी करता था। वह वर्ष 2020 मंे थाना विजयीपुर, जनपद गोपालगंज में शराब तस्करी में गोपालगंज जेल में बंद रहा है। दो से तीन माह पूर्व एक सफेद रंग की बे्रजा कार जो चोरी की थी, जिसको मुदित राय और उमेश कुमार यादव उपरोक्त ने दिया था, को लेकर अवैध शराब की तस्करी के लिए अवैध शराब लेकर बिहार गया था कि थाना हथुआ, जनपद गोपालगंज क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक ने पीछा किया तो वहीं बे्रजा कार को छोड़कर भाग आया था। वह पिछले तीन-चार वर्षों से अवैध शराब की तस्करी के धन्धे में लिप्त है और उसी तस्करी के धन्धे से काफी धन अर्जित किया है। 

अभिजीत कुमार सोनी ने पूछताछ मंे बताया कि वह स्वंय और अपनेे पिता अजय शाह के साथ विभिन्न जगहों से शशि के माध्यम से गाड़ियों की चोरी करवाते हैं तथा उन गाड़ियों को मुदित, उमेश व राजेश उपरोक्त के माध्यम से बिकवाते हैं तथा टैªवेल में चलवाते हैं तथा इन्ही चोरी की गाड़ियों से बिहार प्रान्त में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते हैं। चोरी की जो गाड़ियां ट्रैवेल में चलती हैं उसके आमदनी का साठ प्रतिशत हिस्सा मैं लेता हॅू उसमें से मैं, पिता (अजय शाह) और शशि आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। 

धर्मेन्द्र कुमार ने पूछताछ में बताया कि मैं बे्रजा कार के पीछे-पीछे जाता तथा पुलिस की चेकिंग हो रही है कि नही इस बात की सूचना बे्रजा कार का ड्राइवर विनय राय मुझे बताता था। गाड़ी के पीछे वाली सीट के नीचे एवं गाड़ी के दोनों बैकलाइट के अन्दर बने कैविटी से कुल 610 (छः सौ दस) अदद रेडिको 8 पीएम स्पेशल नेट कान्टेन्ट व्हिस्की 180 एम0एल0 (फ्रूटी 8 पीएम) बरामद हुई। 

अजय शाह ने पूछताछ में बताया कि मैं शशि से गाड़ी चोरी करवाता हॅू और सस्ते दामों पर बेच देता हॅू तथा कुछ गाड़ियों को नियमित आय के लिये ट्रैवेल एजेन्सी में चलवाता हॅू। उपरोक्त पकडे़ गये सभी व्यक्ति मेरे साथ इस धन्धे में लिप्त हैं। 

पूछताछ में प्रकाश में आये अभियुक्त शशि की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में मु0अ0सं0-76/2023 धारा 120बी/420/467/468/41/411 भा0द0वि0  व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad