जयपुर (
मानवी मीडिया): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में 12 गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। विधानसभा में हंगामे के बाद सीएम अशोक गहलोत का बजट भाषण शुरू हुआ। बजट के शुरु होते ही सीएम गहलोत ने अन्नपूर्णा फूड राशन किट देने का ऐलान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उज्जवला योजना के जरिए जिन लोगों को गैस सिलेंडर मिले थे। वो अब महंगाई में गैस नहीं भरवा पा रहे हैं। अब हम 76 लाख परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। इस पर 1 हजार करोड़ का खर्च होगा। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम गहलोत ने एलपीजी सिलेंडर में छूट देने का वादा किया था।
अप्रैल 2023 से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। गांव की तुलना में शहर में इसका सबसे ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। शहर में सबसे ज्यादा इस योजना के लाभार्थी हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसे लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की अगर बात करें तो उज्ज्वला योजना के तहत शहर में 2,65,354 लोगों को तो ग्रामीण में 2,35,635 लोगों के पास कनेक्शन है। ऐसे में इन सभी को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। 2011 की जनगणना के अनुसार जयपुर की आबादी 6,626,178 है। ऐसे में उज्जवाला योजना का लाभ करीब पांच प्रतिशत को ही मिल रहा है।