अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ 39 वें स्थापना दिवस संपन्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 28, 2023

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ 39 वें स्थापना दिवस संपन्न

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ, संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 28 फरवरी, 2023 को संस्थान के 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के प्रेक्षागृह, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में विपश्यना साधना पर आधारितसर्वपंथीय धर्म सम्मेलन“ निबन्ध, पेन्टिंग प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, भजन-गायन एवं नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा बुद्ध वन्दना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जयवीर सिंह,  मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन, उ0प्र0 सरकार डॉ0 लाल जी प्रसाद निर्मल, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, उ0प्र0 जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो0(डॉ0) अभय कुमार जैन, आर्य समाज से इंजीनियर कान्ति कुमार, संस्थान के सदस्यगण, भिक्षुगण तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  भदन्त शान्ति मित्र, अध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, विभिन्न पंथों के धर्मगुरू एवं विद्वान उपस्थित हुए एवं सर्वपंथीय धर्म सम्मेलन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन,  जयवीर सिंह  ने कहा कि पर्यटन विभाग बौद्ध सर्किट के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार सभी पंथों के अनुयायियों के नीची धारा के लोगों के विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है इसके साथ ही पर्यटन विभाग सम्पूर्ण विश्व में फैले बौद्ध अनुयायियों से सम्पर्क कर उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रही है। आपने कहा कि भारतीय संस्कृति की ही देन है कि दुनियां ने युद्ध दिया बल्कि हमारे भारत ने बुद्ध दिया। संस्थान के अध्यक्ष मा0 अध्यक्ष जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्थान सभी पंथों को साथ में लेकर चलने के लिए अग्रसर होकर सर्वपंथीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। यह संस्थान भारतीय संस्कृति के आधार पर विपश्यना के माध्यम से वैश्विक एकता और शान्ति का स्वरूप प्रदेश के सभी जिलों तथा गॉव-गॉव तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है। संस्थान के उपाध्यक्ष  हरगोविन्द कुशवाहा  ने सभी पंथों के प्रति सम्मान व्यक्त करने की बात कही। आपने भगवान बुद्ध को सामाजिक समानता का नायक बताया तथा कहा कि भगवान बुद्ध के विचारों के माध्यम से मानव कल्याण करने तथा उनके अपने जीवन में उतारने के लिए सभी को संकल्प करना चाहिए । उ0प्र0 जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो0(डॉ0) अभय कुमार जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें विविधता में एकता है जहॉ सभी पंथों के लोग सौहार्द एवं सहिष्णुता के साथ के रहते हैं, अपने विचारों के साथ-साथ दूसरे के विचारों को भी महत्व प्रदान करते हैं। संस्थान के सदस्य  तरूणेश बौद्ध जी ने धर्म के वैज्ञानिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए प्राकृतिक शक्तियों का वर्णन किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 राकेश सिंह ने संस्थान के विषय मे प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान बौद्ध अध्ययन से सम्बन्धित शोध, शिक्षण कार्य, प्रकाशन कार्य, बौद्ध स्थलों के संरक्षण, पालि सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन, संगोष्ठी/सेमिनार, वेबिनार, प्रश्नोत्तरी, निबन्ध, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्य बौद्ध धर्म के उन्नयन के लिए कर रहा है। संस्थान के सदस्य  धर्मराज बौद्ध ने वर्तमान में जीवन जीने के महत्व पर प्रकाश डाला। तथा  सभी पंथों के अनुयायियों को मैत्री भाव, मानव कल्याण तथा एकता के साथ रहने का संदेश दिया। अन्त में निदेशक संस्थान डॉ0 राकेश सिंह जी ने आये हुए अतिथियो, धर्मगुरूओं एवं पत्रकार बन्धुओं तथा सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस अवसर पर आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है आयोजित प्रतियोगिता में श्री वर्द्धमान इण्टर कालेज, तकरोही, आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर, आदि के स्कूल के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ, स्थापना दिवस समारोह के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता का परिणामः
1-निबन्ध प्रतियोगिता-दिनांक 28 फरवरी, 2023      

प्रथम - आलोक प्रजापति कक्षा-11 श्री वर्द्धमान इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर, लखनऊ

द्वितीय - हलीमा किदवई कक्षा-11 आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, लखनऊ।

तृतीय - सोनम शाह कक्षा-11 श्री वर्द्धमान इण्टर कालेज, तकरोही, इन्दिरा नगर, लखनऊ

सॉत्वना पुरस्कार-

 1. नैना पटेल कक्षा-9 सरस्वती शिशु मन्दिर, लखनऊ

2. पलक राजपूत कक्षा-11 श्री वर्द्धमान इण्टर कालेज, लखनऊ

 3. सौम्या सिंह कक्षा-11 श्री वर्द्धमान इण्टर कालेज, तकरोही, इन्दिरा नगर, लखनऊ

4. अरशद अली कक्षा-11 आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, लखनऊ।

 5. कोमल कश्यप कक्षा-11 श्री वर्द्धमान इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर, लखनऊ  

2-पेंटिंग प्रतियोगिता- दिनांक 28 फरवरी, 2023

प्रथम - साक्षी मौर्या कक्षा-11 आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, लखनऊ।

द्वितीय - स्वाती शर्मा कक्षा-11 श्री वर्द्धमान इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर, लखनऊ

तृतीय - फरजाना खातून कक्षा-11 आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, लखनऊ  

सॉत्वना पुरस्कार-

 1. खुशबू निशाद कक्षा-8 आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, लखनऊ।

 2. वर्तिका पाण्डेय कक्षा-11 आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, लखनऊ।  

 3. करिश्मा वर्मा कक्षा-9 सरस्वती शिशु मन्दिर, तकरोही, इन्दिरा नगर, लखनऊ।

 4. सोनी सिंह कक्षा-8 आइडियल पब्लिक इण्टर कालेज, लखनऊ।

 5. निधि शर्मा कक्षा-9 सरस्वती शिशु मन्दिर, तकरोही, इन्दिरा नगर, लखनऊ।

Post Top Ad