लखनऊ (मानवी मीडिया)बालिकाओ के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने व परिवारों, समाज की मानसिकता को बदलने और बालिकाओं के प्रति विभेदकारी लिंग मानदंडों को बदलने के लिए बीबीबीपी योजना के तहत राज्य में “ कन्या जन्मोत्सव" या बालिका उत्सव का आयोजन प्रत्येक माह के पहले और तीसरे सोमवार क किया जा रहा है। कन्या जन्मोत्सव का आयोजन प्रदेश के समस्त जनपदों मे विभिन्न जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी, आदि सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा समर्थित बीबीबीपी योजना के फ्लैगशिप योजना के तहत उत्तर प्रदेश के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा इस पहल का नेतृत्व किया जा रहा है।
फरवरी माह के पहले सोमवार अर्थात 6 फरवरी, 2023 को राज्य भर में “ कन्या जन्मोत्सव" का आयोजन किया गया, राज्य भर में “ कन्या जन्मोत्सव" के 95 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 1707 लड़कियों के जन्मदिन मनाए गए ।
“ कन्या जन्मोत्सव " कार्यक्रम के तहत, बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के उपहार जैसे:- बेबी किट, ऊनी कपड़े, खिलौने आदि प्रदान किए गए तथा बालिकों के परिवार को शुभकामनाएं गई। कई जगह पर केक काटकर उत्सव मनाया गया । बालिकाओं के परिवार के सदस्यों को बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, नियमित टीकाकरण का महत्व और राज्य में बालिकाओं के कल्याण और विकास से संबंधित अन्य योजनाओं और सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है।
“ कन्या जन्मोत्सव " के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों जैसेजिला मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और अन्य पदाधिकारियों ने उत्सव मे प्रतिभाग किया तथा उनके द्वारा बालिकाओं के महत्व और मूल्य, उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर के संबंध मे परिवारों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम मे माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
निदेशक महिला कल्याण विभाग, सरनीत कौर ब्रोका उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के डफरिन अस्पताल मे कन्या जन्मोत्सव मे प्रतिभाग कर नवजात बालिकों को उपहार स्वरूप बेबी किट व मिष्ठान दिए गए। उनके द्वारा माताओं को कन्या के जन्म की बधाई दी गई तथा उन्हे बालिका के स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा के संबंध मे जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक महिला कल्याण प्रवीण त्रिपाठी , जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, महिला कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग अन्य कर्मकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।