लखनऊ (मानवी मीडिया)राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु पदोन्नति प्राप्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सभी के समकक्ष (पुरुष/महिला) शिक्षक/ शिक्षिकाओं का ऑनलाइन पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाना है। यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ० महेन्द्र देव ने बताया कि इस हेतु विभाग द्वारा एन0आई0सी0 के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल के लिंक ehrms.upsdc.gov.in पर अध्यापकों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया रहा है। अध्यापकों की सुविधा के लिए ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com तथा हेल्पलाइन मो0नं0 8317054632 पर कॉल या व्हाट्सएप (कार्यदिवस में पूर्वाहन 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा, जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सभी के समकक्ष अध्यापकों के लिये ऑनलाइन पदस्थापन हेतु आवेदन की तिथि 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। अध्यापकों को ऑनलाइन पदस्थापन प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उसे अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पदस्थापन आदेश निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी।