14वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 10, 2023

14वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान , कुर्सी रोड लखनऊ में सात दिवसीय जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र का औपचारिक उद्घाटन डी.आई.जी.(एन.सी.आर.बी.) सभाराज यादव ने किया। जिसमें छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना एवं बिहार राज्यों के 8 जनपदों से कुल 220 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रातः 06:00 बजे से 7:30 तक देशभक्ति पर आधारित समूह गान तत्पश्चात योगाभ्यास तथा ध्यान क्रिया योगाचार्य  ओंकार नाथ सिंह द्वारा कराई गई। नाश्ते के उपरांत जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी द्वारा प्रतिभागियों का पंजीकरण एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।भोजनोपरांत निप्सिड के विषय विशेषज्ञों द्वारा कैरियर परामर्श एवं जीवन कौशल से सम्बंधित विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें सुश्री अर्ची अनुराज एवं श्रीमती तरु कश्यप ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया।

तत्पश्चात ज़िला युवा अधिकारी  विकास सिंह एवं विकास तिवारी द्वारा प्रतिभागियों को ब्रह्ममूर्त से लेकर शयन तक किए जाने वाले सभी कार्यों एवं क्रियाओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं राष्ट्रीय एकता में उसके महत्त्व से सम्बंधित जानकारी दी। ज़िला युवा अधिकारी प्रियंका चौहान ने विशेष रूप से महिला प्रतिभागियों के भाषा संबंधी दुरूहता का निराकरण करने में सहायता की।

Post Top Ad