14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, नेहरू युवा केंद्र एवं गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 7, 2023

14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, नेहरू युवा केंद्र एवं गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित

लखनऊ (मानवी मीडिया)नेहरू युवा केंद्र लखनऊ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा गृह मंत्रालय द्वारा आगामी 10 फरवरी से 16 फरवरी तक लखनऊ के राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान कुर्सी रोड में 14 वा जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , यह जानकारी अलीगंज स्थित केंद्रीय भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक श्रीकांत पांडे ने दी, उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से इस प्रकार के कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं 2022 - 23 में यह कार्यक्रम देश के 26 जगहों पर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें से एक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी है ,श्री पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आदिवासी युवाओं का चयन ऐसे क्षेत्रों से किया जाता है जहां वामपंथी विचारधारा प्रभावित हैं और नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है, कार्यक्रम के तहत युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में ले जाकर वहां की संस्कृति से उनका परिचय कराना देश की प्रगति का अवलोकन कराना उन्हें शैक्षणिक भर्मण के माध्यम से देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रेरित करना आदि मुख्य उद्देश्य है, श्री पांडे ने आगे अपने संबोधन में बताया कि 10 से 16 फरवरी के इन 7 दिनों के कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन सांयकाल आदिवासी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता ,प्रतिदिन शैक्षणिक सत्र के के साथ-साथ लखनऊ जनपद का भ्रमण भी कार्यक्रम में शामिल है, प्रेस वार्ता आरंभ होने के पूर्व कार्यक्रम के प्रभारी जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने वार्ता में सम्मिलित सभी प्रेस प्रतिनिधियों के साथ साथ उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया उन्होंने बताया कि लखनऊ में आयोजित हो रहे हैं 14 वे जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में चार राज्यों बिहार ,छत्तीसगढ़ ,झारखंड एवं तेलंगाना के 8 जनपद गया ,बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर ,खूंटी ,गिरिडीह, सरायकेला खरसावां ,भद्राद्री कोठागुडेम से 200 युवा आदिवासी शामिल हो रहे हैं ।इन युवाओं को उनके मूल निवास स्थान से लखनऊ तक ले आने एवं ले जाने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ ,आईटीबीपी ,एसएसबी एस्कॉर्ट भी शामिल रहेंगे ।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कुर्सी रोड लखनऊ के राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान में आयोजित हो रहा है ।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक विजय कुमार ,निदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो मनोज वर्मा, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना अशोक कुमार श्रोती ,उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन डॉ आराधना राज ,उपनिदेशक पत्र सूचना कार्यालय मुल्तान सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Post Top Ad