भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 5, 2023

भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ ( मानवी मीडिया)अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार।

दिनंाक 04-02-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कुटरचित भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा के 10 हजार रूपयों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- मनोज गोलदार पुत्र निमाई गोलदार निवासी ग्राम भरतपुर, थाना न्यूरिया, जनपद पीलीभीत।

2- चितरंजन राय उर्फ टोनी उर्फ सोनू पुत्र मधुसूधन राय निवासी ग्राम टांडा विजैसी, थाना न्यूरिया, जनपद पीलीभीत।

3.- देवव्रत बाछाड पुत्र रजींत बाछाड निवासी अशोक नगर, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर।

4- संदीप राय पुत्र सुजीत राय निवासी वार्ड न0 1 गली न0 5 मुखर्जी नगर, जगतपुरा रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।

बरामदगीः-

1- दस हजार रूपये कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा (500-500 के 19 व 100-100 के पाँच नोट।

2. 07 अदद मोबाईल फोन

3. 03 अदद आधार कार्ड

4. 03 अदद पैन कार्ड

5. 05 अदद ए0टी0एम0 कार्ड

6. 02 अदद विजिटिग कार्ड (पंश्चिम बगंाल होटल)

7. 02 अदद वोटर आई0डी0 कार्ड

8. 01 अदद डी0एल0

9. रू0 271/- भारतीय मुद्रा 

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय:-

माला मोड कस्बा व थाना गजरौला जनपद पीलीभीत दिनांक 04-02-2023, समयः17.15 बजे।

      एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन मेें श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण मेें निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व मेें टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिूसचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गाड़ी टाटा टियागो यू0के0 06 वी0डी0 4555 पश्चिम बंगाल से उ0प्र0 व आस पास के राज्यों में कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा लेकर आने वाले हैं जो जनपद पीलीभीत होकर उत्तराखण्ड जायेगें। इस सूचना को स्थानीय पुलिस से साझा कर साथ लेकर कस्बा गजरौला जनपद पीलीभीत के माला मोड पर मुखविर द्वारा बताये गयी गाड़ी का इन्तजार करने करते हुये वाहन चैकिग करने लगे तभी कुछ देर बाद उक्त गाडी पूरनपुर की तरफ से आती दिखाई दी जिसे रोक कर चेक किया गया तो उक्त अभियुक्तों के पास से कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा बरामद हुई। जिन्हे कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वह यह कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा पश्चिम बगंाल के शर्मा नाम के व्यक्ति से लेकर आते हंै, जो उन्हें असली भारतीय मुद्रा के बदले दो गुना करके भारतीय जाली मुद्रा देता है और वह उसे लेकर यहाॅ चलन में लाते हैं। और लोगों को ज्यादा पैसे की वीडीयो दिखाकर उनका पैसा दो गुना करने की ठगी का कार्य करते हैं और लोगों के पैसे ले जाकर पश्चिम बगंाल के शर्मा से कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा लातें है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना गजरौला जनपद पीलीभीत में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0ः 56/2023 धारा 420/489 वी/489सी/34 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना गजरौला जनपद पीलीभीत द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad