मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के जमानिया रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर पहले गड़ही गांव के करीब रेल कई पटरी टूटी थी।स्थानीय युवक नसीम कुछ लोगों के साथ वहां से गुजर रहे था।इसी दौरान उसकी नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी।इसके बाद नसीम ने कुछ दूर पर मौजूद गैंगमैन को सूचना दी।गैंगमैन जब तक मौके पर पहुंचा तब तक बक्सर की तरफ से पंजाब मेल आ रही थी।ट्रेन अपने पूरी रफ्तार में थी।गैंगमैन ने लाल झंडी दिखाई,लेकिन ट्रेन रुकते-रुकते टूटी पटरी को पार करने लगी।इसके बाद गैंगमैन और युवकों ने चिल्लाकर ट्रेन को रुकवाया।
गाजीपुर(मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा टला है। यहां डीडीयू जंक्शन बक्सर रेल रूट पर गाजीपुर जिले के जमानिया के पास हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल (3005) टूटी हुई पटरी पर आधी गुजर गई।गांव के युवकों ने पहले ही टूटी हुई रेल की पटरी देख ली थी, जिसकी जानकारी गैंगमैन को भी दे दी थी।गैंगमैन और युवकों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की,लेकिन रुकते-रुकते ट्रेन की कई बोगियां टूटी हुई पटरी से गुजर गईं।