दिनांकः 05.02.2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 तस्कार को 01 अदद कार डिजायर सहित 90 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग़ 45 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1. राज किशोर मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र शिव कुमार मिश्रा, निवासी रक्सराई, थाना सराय अकिल, जिला कौशाम्बी। हाल पता-जीरो चर्च रोड बालाजी टेण्ट हाउस मदर टेरेसा बोर्ड, शान्ति नगर, थाना बोधघाट जगदलपुर, जिला बस्तर छत्तीसगढ़।
बरामदगीः-
1- 90 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 45 लाख रूपये)।
2- 01 अदद डिजायर कार नं0.ब्ळ18च्7009 ।
3- 01 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस।
5- 01 अदद आधार कार्ड।
6- नकद 3600/- रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
दिनांक 05.02.2023 समय 16.30 बजे, भारत गैस एजेन्सी के पास नारी बारी थाना क्षेत्र शंकरगढ़, कमिश्नरेट प्रयागराज।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदांे में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना के दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर डिजायर कार से मध्य प्रदेष के रास्ते प्रयागराज आने वाले है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए, उप निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, मु0आरक्षी संजय सिंह, मु0आरक्षी अश्वनी सिंह, मु0आरक्षी राजेश कुमार, मु0आरक्षी रोहित सिंह, कां0 किशन चन्द्र व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की एक टीम गठित कर, मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर उक्त डिजायर कार आती हुई दिखाई दी, जिसे एस0टी0एफ0 टीम व स्थानीय पुलिस बल के उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह व कां0 रामजीत यादव के सहयोग से घेरकर रोक लिया गया तथा उक्त डिजायर कार की डिग्गी से 90 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर उक्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पॅूछताछ में बताया कि यह अवैध गाॅजा रोहित त्रिपाठी उर्फ पट्टर पुत्र स्व0 इन्द्रपाल त्रिपाठी ग्राम कनैली पोस्ट कनैली जिला प्रयागराज का है। मेरे ही गाॅव के रहने वाले सचिन उपाध्याय पुत्र बड़का निवासी रक्सराई थाना सराय अकिल जिला कौशाम्बी ने दो तीन दिन पहले मेरे मोबाइल नम्बर पर फोन किया तथा जगदलपुर छत्तीसगढ़ पहुॅचकर मुझसे बताया कि डिजायर कार में गाॅजा लेकर गाॅव चलना है, जिसके बदले में मुझे 50 हजार रूपये देने को कहा। इस पर मै 50 हजार रूपये के लालच में तैयार हो गया। सचिन ने सफेद अपाचे मोटर साइकिल से गाॅजा के पैकेट ला-लाकर डिजायर कार की डिग्गी में लाद दिया तथा सचिन सफेद अपाचे मोटर साइकिल से ही कार के आगे-आगे चलकर पुलिस से बचने के लिए पायलटिंग करने लगा, लेकिन नारी बारी में आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया, जिस समय आप लोगो ने मुझे पकड़ा उस समय सचिन कार के थोड़ा आगे अपाचे मोटर साइकिल से ही खड़ा था, जो आप लोगों को देखकर मौके से फरार हो गया। सचिन उपाध्याय उपरोक्त ग्राम कनैली के रोहित त्रिपाठी उर्फ पट्टर के साथ मिलकर गाॅजें की तस्करी का काम पिछले कई वर्षो से कर रहे है।
सचिन उपाध्याय एवं रोहित त्रिपाठी उर्फ पटट्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना शंकरगढ, कमिश्नरेट प्रयागराज में धारा-8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।