UP STF द्वारा C-TET परीक्षा का पेपर आऊट कराने वाले 2 सदस्य गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 17, 2023

UP STF द्वारा C-TET परीक्षा का पेपर आऊट कराने वाले 2 सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) C-TET (Central Teacher Eligibility Test) की परीक्षा का पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार

    दिनाक 17-01-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत सी-टेट की परीक्षा का पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले 02 सदस्यांे को गिरफ्ता  र करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. सोमबीर पुत्र मदनलाल नि0 ग्राम-खिड़वाली, थाना सदर, जनपद रोहतक, हरियाणा

2. महक सिंह पुत्र हरदयाल सिंह नि0 ग्राम-गोधरपुर दीवाना, थाना जमुनापार, मथुरा 

बरामदगीः

  1. 03 अद्द मोबाईल फोन

2. 02 अद्द सी-टेट एडमिट कार्ड

3. 02 अद्द आधार कार्ड

4. 01 अद्द पेन कार्ड

  5. 01 अदद गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर कार

गिरफ्तारी का स्थान व समय-

दिनांक 17-01-2023 समयः- 11.45 बजे, स्थानः- कैलाशी नसिंग होम के तिराहा, कंकरखेड़ा बाईपास मेरठ

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा सी-टेट की परीक्षा में नकल कराने की शिकायते प्राप्त होने पर सतर्क दृष्टि रखने एवं इस परीक्षा की शुचिता को भंग करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु उ0प्र0 एसटीएफ की टीमांे/फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में  बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 17-01-2023 को अभिसूचना संकलन के माध्यम से फील्ड इकाई, मेरठ को ज्ञात हुआ कि हरियाणा का रहने वाला सोमबीर जो मु0अ0सं0 591/2021 थाना कोतवाली, जनपद शामली से टेट का पेपर आऊट कराने में वांछित है, आज आयोजित होने वाली सी-टेट की परीक्षा में भी पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने की फिराक में है और कंकरखेड़ा बाईपास कैलाशी नर्सिंग होम पर आने वाला है।

इस सूचना पर निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरूण कुमार निगम, उप निरीक्षक संजय कुमार, मुख्य आरक्षीगण रोमिश, प्रदीप धनकड, रकम सिंह, आकाशदीप एंव भूर्पेन्द्र सिंह की टीम तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान कंकरखेड़ा बाईपास पर कैलाशी नर्सिग होम से 100 मीटर पहले ही आड़ में खड़े होकर इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी कैलाशी नर्सिगं होम के पास आकर रूकी, जिसमें 02 व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरे, जिन्हें मुखबिर की निशादेही पर एकबारगी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त सोमबीर उपरोक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह रोहतक, हरियाणा में ढाबा चलाता है तथा महक सिंह व अन्य के साथ मिलकर कई वर्षो से पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर पढ़ाने व बेचने का काम करते हैं। आज होने वाली सी-टेट परीक्षा का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह अभ्यार्थियों को पढ़ाता। आज वह पेपर आने पर अभ्यर्थियों को पेपर देने व उनसे पैसे लेने मेरठ आया था।

मजीद पूछताछ पर बताया कि वह परीक्षा के पेपर महक सिंह उपरोक्त से लेता है। दिनांक 13-01-2023 को सी-टेट का पेपर हुआ था, जो इसकेे पास 7 बजे के करीब महक सिंह ने भेज दिया था, जो इसके फोन में मिला है। इस पेपर को इसने ए-पैक्स ऑन लाईन सोल्यूशन लैब, फरीदाबाद में प्रातः 09ः30 बजे वाली शिफ्ट में अभ्यर्थियों को पढ़ाया था। उसके बाद इसने बदरपुर बोर्डर मेट्रो स्टेशन पर एक छात्रा को भी पेपर पढ़वाया था, जिसका पेपर जे0एन0 इण्टर नेशनल स्कूल बदरपुर दिल्ली में था। वर्ष-2021 में यूपी-टेट का जो पेपर आऊट हुआ था, वह पेपर भी इसके पास परीक्षा शुरू होने से पहले ही आ गया था, जिसे इसने कई अभ्यार्थियों को पढ़वाया था। सोमबीर वर्ष 2018 में आयोजित ग्रुप-डी की परीक्षा में नकल कराने के मामलें में थाना साइबर थाना सेक्टर-36 नोएडा से जेल जा चुका है।

महक सिंह उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि वह मथुरा में प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता है तथा काफी वर्षो से पेपर आऊट कराने के धंधे में लिप्त है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लेकर अभ्यर्थियों को पढ़वाता है। दिनांक 13-01-2023 को हुये सी-टेट का पेपर उसके पास आ गया था, जो उसने सोमबीर को लगभग 02 घण्टे पहले ही व्हाटसप पर भेज दिया था। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों को भी पेपर दिया था, जो उन्होंने अपने-अपने अभ्यर्थियों को पढ़वाया था। आज का होने वाला सी-टेट का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह सोमबीर के माध्यम से एक व्यक्ति को देने व पेपर की एवज में पैसा लेने के लिये सोमबीर के साथ मेरठ आया था। यह पेपर महक सिंह लखनऊ के रहने वाले अमित से लेता है। अमित से उसे घीसाराम आश्रम मथुरा के एक अनुयायी ने मिलवाया था। महक सिंह यह पेपर 2 लाख में खरीदता है तथा 2.5 से 3 लाख रूपये में बेच देता है। अमित ने कामर्स से पीएचडी किया है और द मास्टर हब नाम से लखनऊ में कोचिंग सेन्टर चलाता था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 39/2023 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि की पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad