लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में दूसरी बार कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने 04 जनवरी को अपराह्न 3:00 बजे सभागार में लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. शिक्षा संकाय के। पिछले तीन वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा की गई उपलब्धियों को बताने के बाद, प्रो. राय ने विभिन्न संकायों के सभी डीन से आग्रह किया कि वे अपने संकाय के विभिन्न विभागों में संचालित सभी शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी करें। उन्होंने डीन को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक विभाग में उचित क्रेडिट के साथ उचित समय-सारणी तैयार की जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी डीन अपने संकाय के विभिन्न विभागों के शोधार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए प्रतिदिन एक घंटा समर्पित करें।
प्रो. राय ने विभागों के प्रमुखों को विभागीय समय-सारणी को उनके संबंधित डीन को उचित क्रेडिट के साथ साझा करने और प्रत्येक संकाय सदस्य के शिक्षण भार का उल्लेख करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष विभाग में साफ-सफाई सुनिश्चित करें और पूर्व छात्र प्रकोष्ठ की सक्रियता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अब से विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ सभी कार्यक्रम, सम्मेलन, संगोष्ठी और अन्य गतिविधियां शुरू होनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने निदेशक संस्कृति एवं अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक्स एसोसिएशन को निर्देश दिये कि इंटर कॉलेजिएट कल्चरल फेस्ट एवं इंटर कॉलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्ट आयोजित कराये जायें ताकि पांचों जिलों के विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकें. इससे विश्वविद्यालय के साथ भावनात्मक लगाव में सुधार होगा और छात्र के समग्र विकास में मदद मिलेगी।
अंत में, प्रो. राय ने मीडिया को बताया कि विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर में 65वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा और डॉ. के. कस्तूरीरंगन दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।