इसके पहले 1 दिसंबर को घरेलू गैस और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर और 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर होता है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कोई बदलाव नहीं
जहां कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कोई चेंज नहीं हुआ है। चारों महानगरों समेत देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है जिसके बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है।