इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि आश्रिता दास ,प्राचार्य ,ला मार्टिनियर गर्ल्स कालेज रही |उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा मेहनत का कोई शार्ट कट नहीं है , ईमानदारी व कड़ी मेहनत ही सफलता का एक मात्र विकल्प है |
इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ले0 जन0 (डा0) बिपिन पुरी ने कहा नर्सिंग पेशे को सफल बनाने के लिए क्लिनिकल स्किल के साथ साथ कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत महत्वपूर्ण है | साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए जो काम बताया / सिखाया जाये वो काम ईमानदारी से करना है तथा मरीजों को हमेशा इज्जत देनी है |
कार्यक्रम में प्रो0 पुनीता माणिक,डीन,फैकल्टी आफ नर्सिंग व डा0 रश्मी पी जान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ दिलाई |
इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवन यात्रा प्रस्तुत की और नर्सिंग में हुई प्रगति को प्रदर्शित किया | बी एस सी व एम् एस सी नर्सिंग के प्रत्येक बैच से शीर्ष 03 छात्रो को पुरुस्कृत किया गया |
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो विनीत शर्मा , सी एम् एस केजीएमयु डा0 एस एन शंखवार , अन्य कालेजों के प्राचार्य , विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , एन एच एम् समन्वयक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |