इस अवसर पर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा0बिपिन पुरी ने माँ सरस्वती के पवन स्वरुप के दर्शन एवं पूजन कर उन्हें पुष्प अर्पित किये | इस अवसर पर मा0 कुलपति जी ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसन्त पंचमी माँ सरस्वती की अराधना का पर्व है, जो हमें ज्ञान, सद्बुद्धि, विवेक और यश पदान करती हैं।इस अवसर पर मा0 कुलपति जी ने छात्र छात्राओं के कार्यो की प्रशंसा की एवं शुभकामनायें दी |
कार्यक्रम में सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया |कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं एम्0बी0बी0एस0 व बी डी एस 21 के छात्र छात्राओं समेत विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |
इस अवसर पर पूरे प्रांगण को एम्0बी0बी0एस0 2021 के छात्र छात्राओं द्वारा एम्0बी0बी0एस0 2020 के छात्र छात्राओं के सहयोग से रंग बिरंगी रंगोली से सजाया गया | कार्यक्रम का संयोजन प्रोफे0 नर सिंह वर्मा, प्रो संदीप भट्टाचार्य विभाग द्वारा कराया गया |
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा , सी एम् एस डा0 एस एन शंखवार, प्रो0 आर एन श्रीवास्तव , चीफ प्राक्टर छितिज श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे |