लखनऊ (मानवी मीडिया) इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, IET लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल को उनके पद से हटा दिया गया है। ये आदेश एकेटीयू के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा की तरफ से जारी हुआ है। उनके स्थान पर डीन फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग वंदना सहगल ने IET के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एकेटीयू कुलपति के आदेश में प्रोफेसर विनीत कंसल को उनके खिलाफ हो रही जांच पूरी होने तक पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है।
सूत्रों के अनुसार इस बदलाव को एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो. विनय पाठक पर राजधानी के इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से तेजी से बदल रहे समीकरणों की कड़ी में गिना जा रहा है।
बताते चलें कि एकेटीयू कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा को लखनऊ के सीतापुर रोड निवासी संतोष सिंह की तरफ से शिकायती पत्र मिला था। जिसमें कहा गया था कि 2017 में डॉ.विनीत कंसल और डॉ.एमके दत्ता की तैनाती के दौरान नियमों की अनदेखी की गई और इस पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को फर्जी करार दिया गया। इसको लेकर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा की तरफ से तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। ये समिति पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।