चंडीगढ़ (मानवी मीडिया): चंडीगढ़ में IAS अधिकारी यशपाल गर्ग की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे वे एक व्यक्ति को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर देते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर-41 से जनक लाल हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर पहुंचे थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह वहीं पर गिर गए। इसी बीच वर्ष 2008 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी यशपाल गर्ग को इस मामले के बारे में पता चला तो वह तुरंत वहां पहुंचे ओर उन्होंने जनक लाल को सीपीआर दिया। यशपाल के इस वाक्य से स्थानीय निवासी की जान बच गई और वे इस वक्त सेक्टर-16 स्थित सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में एडमिट है। वहीं स्वास्थ्य सचिव की लोगों द्वारा सराहना की जारी है।