लखनऊ (मानवी मीडिया)Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा में साल्वर बैठाकर पेपर हल कराने वाला अभ्यर्थी व साल्वर जनपद लखनऊ से गिरफ्तार।
दिनाक 25-01-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर बैठाकर पेपर हल कराने वाले अभ्यर्थी व साल्वर को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- शुभम यादव पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी ग्राम ढेरापुर, पो0 कलिचाबाद, थाना बक्शा जिला जौनपुर।
2- मनीष कुमार पुत्र रामाधीन खरवार निवासी तिरोजपुर, पोस्ट देवहलिया, थाना दुर्गावती, जिला कैमुर, भभुआ, बिहार
ब्रामदगीः-
1- 03 अदद कूटरचित आधार कार्ड,
2- 01 अदद पैन कार्ड
3- दो अदद प्रवेश पत्र CTET DECEMBER 2022,
4- दो अदद मोबाइल फोन
5- नगद 650 रुपया
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनांक 25-01-2023 समयः-10.30 बजे, स्थानः-सुल्तान फाउन्डेशन, बन्थरा, लखनऊ।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को सी-टेट की परीक्षा में नकल कराने/साल्वर बैठाकर परीक्षा कराने/परीक्षा की शुचिता को भंग कराने वाले संगठित गिरोहो के सम्बन्ध में सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी। जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमांे/फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में एस0टी0एफ0 की साइबर टीम द्वारा उ0नि0 श्री पंकज सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि दिनांक 25-01-2023 को Central Teacher Eligibility Test की परीक्षा में सुल्तान फाउन्डेशन बन्थरा में अभ्यर्थी शुभम यादव के स्थान पर साल्वर बैठने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की साइबर टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर की मदद से सुल्तान फाउन्डेशन बन्थरा से साल्वर मनीष कुमार खरवार व शुभम यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार साल्वर मनीष कुमार खरवार ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2016 से कंकड बाग पटना में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा था। घर की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण मै पार्ट टाइम जाब ढंूड रहा था। इसीबीच मेरी मुलाकात राजीव व सुरेन्द्र से हुई। उन्होने बताया कि उनके द्वारा साल्वरों का एक संगठित गिरोह संचालित किया जा रहा है। इस गिरोह के द्वारा अम्यर्थी के फार्म पर फोटो व बायोमैट्रिक पूर्व में ही साल्वर की करायी जाती है, जिससे मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर को बैठाते समय फोटो व बायोमैट्रिक मैच हो जाये, परीक्षा के समय मूल अभ्यर्थी के पहचान पत्र को फोटोशाप के माध्यम से एडिट कर साल्वर की फोटो लगा दी जाती है, जिससे साल्वर पकडे नही जाते। यदि तुम साल्वर का काम करोगे तो प्रति परीक्षा 10 से 15 हजार रूपये देंगे। रूपये कमाने की लालच में आकर मंै वर्ष 2019 से साल्वर बनकर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का काम कर रहा हूॅ। मै अभी हाल ही में Central Teacher Eligibility Test 2022 में भी राॅची लखनऊ कानपुर आदि में साल्वर के रूप कई अभ्यर्थियों के स्थान पर बैठ कर पेपर दे चुका हॅ। आज यहाॅ शुभम यादव के स्थान पर परीक्षा देने के लिए पटना कोटा ट्रेन से आया था, जिसके लिए टिकट, शुभम यादव नाम का कूटरचित आधार कार्ड व 10 हजार रूपये राजीव व सुरेन्द्र ने दिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना बन्थरा जनपद लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2023 धारा 419/420/465/467/468/471 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।