एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान महिला यात्री पर एक यात्री के पेशाब करने की ‘निंदनीय घटना’ के लिए माफी मांगी। इसके साथ ही एअर इंडिया के सीईओ ने कहा कि उड़ान के एक पायलट, कैबिन स्टाफ के चार सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं जांच पूरी होने तक उन्हें ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि एअर इंडिया इस घटना के बाद उड़ान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा करेगी।
नई दिल्ली (मानवी मीडिया): एयर इंडिया विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज इस मामले में एकपायलट सहित चार क्रू मेंबर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा जब तक इस मामले की जांच चल रही है तब तक पायलट और क्रू मेंबर्स उड़ान नहीं भर पाएंगे। इससे पहले आरोपी शंकर मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।