रायपुर (मानवी मीडिया)-बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा कि तुम मेरा साथ दो, मैं हिन्दू राष्ट्र दूंगा…। उन्होंने कहा कि मेरे भारत के लोग आज रायपुर की धरती से ललकार कर कहते हैं, ऐसा कोई नहीं जिसपर उंगली न उठी हो, लेकिन आज इस व्यासपीठ से शपथ खाकर कहते हैं, लोग मुझसे चमत्कार पूछते थे, मैं कहता हूं पूरा भारत एकजुट हो चुका है। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, इसकी वह घोषणा करते हैं।
उनकी मुहिम सनातनियों को एक करने की है। वह प्रत्येक हिंदू को जाग्रत होने का संदेश देंगे। शास्त्री ने यह बयान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तर्ज पर दिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं। नागपुर में कार्यक्रम के दौरान उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा। महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। वह राजनीतिक दलों के निशाने पर भी आ गए हैं।